facebook

Don’t show again | X

Follow Me on Facebook

Join me on social media.

Don’t show again | X

Follow Me on Facebook

Join me on social media.

Sunday 28 August 2016

कंप्यूटर से प्रोग्राम हटायें 



आप अपने कंप्यूटर से किसी भी प्रोग्राम को हटाने के लिए क्या करते हैं? जाहिर सी बात है कन्ट्रोल पेनल में जाकर add and remove programs में जाकर remove करते हैं. लेकिन हमारे कंप्यूटर में कुछ ऐसे प्रोग्राम भी होते हैं जो स्टार्ट मेनू के all programs में तो दिखाई देते हैं लेकिन add and remove programs में दिखाई नहीं देते. तो ऐसे प्रोग्राम को आप कंप्यूटर से कैसे हटायेंगे?

इस तरह के प्रोग्राम को हटाने के लिए सबसे पहले start फिर run में जाएँ.वहां टाइप करें c:/windows/installer फिर ओके कर दें.अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमें आपके सभी प्रोग्राम्स के installer होंगे लेकिन आप उनको पहचान नहीं पाएंगे.इसके लिए आप माउस पॉइंटर को एक एक करके सभी installer के पास ले जाएँ वहां आपको प्रोग्राम का नाम नजर आ जायेगा.अब जिस प्रोग्राम को आप हटाना चाहते हैं उस पर राईट क्लिक करें फिर uninstall पर क्लिक करदें.आपका प्रोग्राम हट जाएगा.

No comments:

Post a Comment