facebook

Don’t show again | X

Follow Me on Facebook

Join me on social media.

Don’t show again | X

Follow Me on Facebook

Join me on social media.

Saturday, 27 August 2016

Airplane tips


हवा जहाज के अंदर में बैठते ही आपको एक स्पेशल अनाउंसमेंट सुनाई देती है, जिसमें आपको आपका मोबाइल न यूज करने को कहा जाता है और उसको स्विच ऑफ करने की सलाह दी जाती है और फिर न चाहते हुए भी हमें अपना मोबाइल या तो स्विच ऑफ करना पड़ता है या फिर फ्लाइट मोड़ पर डालना पड़ता है पर कभी अपने ये सोचा है की हवाई जहाज में इस प्रकार की अनाउंसमेंट आखिर की क्यों जाती है, आखिर हमारे मोबाइल के आन या ऑफ होने से हवाई जहाज स्टाफ को प्रॉब्लम क्यों होती है ? यदि आपने कभी इस प्रकार की कोई बात नहीं सोची है तो आज हम आपको बता रहें है इस छुपी हुई बात के बारे में।

असल में हवाई जहाज के पायलट को जरुरी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए हमेशा “एयर ट्रैफिक कंट्रोलर” यानि आकाशीय ट्रैफिक को कंट्रोल करने वाले केंद्र से जुड़ा रहना पड़ता है, वहाँ से पायलट को कई प्रकार की जरुरी सूचनाएं तथा दिशा आदि का सही ज्ञान मिल पाता है, लेकिन यदि आप उस समय अपना मोबाइल प्रयोग कर रहें होते हैं तो पायलट तक पहुंचने वाली उन जरुरी सूचनाओं की तरंगो में बाधा पड़ती है, जिसके कारण पायलट को सही से सूचना नहीं मििल पाती है और खतरा पैदा होने की संभावना बढ़ जाती है।

हालांकि अभी तक इसकी वजह से कोई दुर्घटना नहीं हो पाई है परन्तु इसकी वजह से होने वाली आवाज से पायलट मानसिक रूप से थोड़ा डिस्टर्ब जरूर हो जाता है तो आगे से आप जब कभी हवाई जहाज में जाए तो सभ्यता के साथ में अपने मोबाइल को फ्लाइट मोड़ पर डाल दें।

No comments:

Post a Comment