facebook

Don’t show again | X

Follow Me on Facebook

Join me on social media.

Don’t show again | X

Follow Me on Facebook

Join me on social media.

Sunday, 28 August 2016

Corrupt file ko repair krna

हमारे कंप्यूटर में वायरस के कारण या गलत सॉफ्टवेयर डालने के कारण विंडोज xp की फाइल्स corrupt हो जाती है,फिर कंप्यूटर में कई तरह की समस्याएँ आने लगती है,कई प्रोग्राम काम करना बंद कर देते हैं,सिस्टम कई तरह के errors देने लगता है,फिर हमें नई विंडो इंस्टोल करनी पड़ती है,सभी प्रोग्राम दुबारा इंस्टोल करने पड़ते हैं.यह काम बहुत समय लेने वाला काम है और झंझट वाला भी. 

लेकिन मैं आपको एक ऐसा तरीका बताता हूँ जिससे आप 10 मिनट में आपके सिस्टम की सभी corrupted फाइल्स और errors को ठीक कर सकते हैं.सबसे पहले आप start पर क्लिक कीजिये फिर run में जाइए वहां टाइप करें sfc /scannow यह ध्यान रहे कि sfc और / [स्लेश] के बीच में स्पेस है.फिर ok कर दीजिये, ok करते ही एक विंडो खुलेगी जिसमें आपको विंडोज xp की cd डालने को कहा जाएगा, cd डालते ही स्कैनिंग चालु हो जाएगी जो 5 से 10 मिनट तक चलेगी.यह आपकी सभी फाइल्स को रिपेयर करेगा और सभी errors दूर कर देगा.
स्केन फिनिश होने के बाद एक बार कंप्यूटर रिस्टार्ट कर दीजिये .

No comments:

Post a Comment