कैसे पता करें अपने खोए हुए मोबाइल के बारे में ?
खोए हुए मोबाइल को डिसेबल करने के लिए क्या करें जब भी कोई नया मोबाइल खरीदें उसका सीरियल नंबर नोट कर लें, हर मोबाइल का अपना एक अलग सीरियल नंबर दिया होता है। अपने मोबाइल का सीरियल नंबर जानने के लिए फोन में *#06# डायल करें, आपके मोबाइल का सीरीयल नंबर स्क्रीन पर आ जाएगा। इस यूनीक सीरियल नंबर को कहीं सेफ जगह पर संभाल कर नोट कर लें। जब भी आपका मोबाइल फोन खो जाए तो कस्टमर केयर पर फोन करके इस यूनीक सीरियल नंबर दारा अपना फोन डिसेबल करा सकते हैं। इससे आपका खोया हुआ मोबाइल तो नहीं मिल पाएगा मगर आपके फोन का कोई भी व्यक्ति गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
No comments:
Post a Comment