Android tips
हजारों डिवाइसेस के साथ आ गया है| लॉलीपॉप में कई बदलाव किएAndroid_Lollipop Tips and Tricks गए हैं जिसमें मटेरियल डिजाइन, इंटरफेस और पर्फॉर्मन्स में सुधार आदी| इस एंड्रॉइड लॉलीपॉप में युजर को खोज करने के लिए कई फीचर्स हैं| कुछ के बारे में आप को शायद पता हो, लेकिन कुछ छिपे फीचर्स भी हैं जो शायद आपको पता ना हो| एंड्रॉइड 5 लॉलीपॉप के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ टिप्स और ट्रिक्स हैं| लेकिन याद रहें मैन्युफैक्चर के साथ कुछ मोबाइल में कुछ फंक्शन अलग हो सकते हैं|
Access quick setting
आपको स्क्रीन Android Quick Settingको उपर से सिर्फ दो स्वाइप से अक्सर इस्तेमाल होने वाले सेटींग को प्राप्त कर सकते हैं| यहाँ flashlight, hotspot, screen rotation और cast screen controls जैसे सुविधाजनक कन्ट्रोल होते हैं| इसके अलावा आप Wi-Fi, Bluetooth और location को ऑन/ऑफ कर सकते है और कुछ कंडीशन्स में ब्राइटनेस को मैन्युअली एडजस्ट भी कर सकते है|
एंड्रॉइड लॉलीपॉप में क्विक सेटींग को ऐक्सेस करने के लिए होम स्क्रीन पर पहला स्वाइप notification को दिखाएगा और दुसरा स्वाइप quick setting को दिखाएगा| लेकिन अगर आपको सिधे quick setting चाहिएं तो स्क्रिन को उपर से निचें दो उंगलियों से स्वाइप करें
Notification
स्क्रीन को उपर सें निचे स्वाइप करने पर notifications panel ओपन होता है| यह notifications लॉक स्क्रीन के बीच में दिखाई देते हैं और उन पर टैप करने पर उनसे जुड़े एप्लिकेशन ओपन होंगे| लेकिन अगर आप यह नोटीफिकेशन किसी को दिखाना नही चाहते, तो इन्हे हाईड करने के लिए Setting --> Notification manager --> When device is locked --> don’t show notification को सिलेक्ट करें|
Set up by priority
अब वह दिन चलAndroid Prirority modeे गए जब आप नही चाहते ऐसे वक्त अक्सर आनेवाली नोटिफिकेशन या अलर्ट से परेशान होते थे| गूगल ने अब Do Not Disturb फीचर को लॉन्च किया है, जो 'Interruptions' के नाम सें जाना जाता है| आप अपनी जरूरत के हिसाब से priority mode को सेट कर सकते है, और अपना काम या कुछ भी आनंद से कर सकते है|
आप Interruptions सेटींग को वॉल्यूम अप या डाउन key प्रेस कर के ऐक्सेस कर सकते है| इसमे None, Priority और All यह तीन मोड है|
None- यह सभी नोटिफिकेशन को डिसेबल कर देगा| Priority – यह केवल आपने कस्टमाइज़ किए नोटिफिकेश्न को दिखाएगा| (कस्टमाइज़ करने के लिए Priority interruptions only के सामने के गियर आइकॉन को टैप करे|)
All – यह सभी नोटिफिकेश्न को इनेबल करता हैहै
Enable bettary mode
एंड्रॉइड 5 लॉलीपॉपने डिवाइस कि बैटरी लाइफ को battery saver mode में 90 मिनट तर बढ़ाने का वादा किया है। Battery saver mode को एनेबल करने के लिए Settings --> Battery --> Battery Mode को टैप करे --> Power Save को सिलेक्ट करें|
इसके अलावा यहाँ बैटरी सेटींग में डिवाइस पर चार्च करने से पहले कितना समय बचा है यह दिखाता है| जब आप डिवाइस चार्ज करने केलिए प्लग-इन करते है तो यह पूरी तरह से चार्ज होने के लिए लगने वाला समय भी दिखाता है|
No comments:
Post a Comment