facebook

Don’t show again | X

Follow Me on Facebook

Join me on social media.

Don’t show again | X

Follow Me on Facebook

Join me on social media.

Monday, 29 August 2016

Andriod tips

Android tip

Quickly check your data usage and Set Data Limit

Quick SettingCelluler Datas मेनू में एक नई सुविधा हैं, जिसमें आप अपने डेटा के इस्तेमाल की जांच कर सकते है| इसके लिए सिर्फ स्क्रिन को उपर से निचे स्वाइप करे और नेटवर्क आइकॉन को टैप करे| बस इसना आसान है! 

यदि आपके मोबाइल में डेटा लिमिट प्लान है, तो कोई भी डाटा का ओवर लिमिट नही चाहेगां, तो लॉलीपॉप डाटा के इस्तेमाल को सीमित करता है| More settings पर टैप कर के आप डेटा कि सीमा निर्धारित कर सकते हैं और कितना डेटा इस्तेमाल होने बाद वार्निंग चाहिंए यह सेट कर सकते हैं|


Add Trusted Devices

अगर आप अक्सर स्मार्टवॉच जैसे अन्य उपकरणों को कनेक्ट करते हैं, तो आप ब्लूटूथ या एनएफसी टैग को Trusted Device सेट कर सकते है| इसका इतलब है, जब कभी भी यह डिवाइसेस रेंज में आ जाते है तब कोई पासकोड या पैटर्न लॉक से इन्हे अनलॉक करने की आवश्यक्ता नही होती|

Trusted Device को सेट करने केलिए Settings -> Security -> Smart Lock मे जाएं| यहाँ आप कोई भी ब्लूटूथ डिवाइस या एनएफसी को सेट कर सकते है|

Add a New User or Guest Account


अगर आपका डिवाइस कोई और इस्तेमाल करें तो आपको असुविधाजनक लगता हो, तो अब आप एंड्राइड लॉलीपॉप को guest user मोड में कुछ प्रतिबंधों के साथ या फिर multiple user मोड में बिना किसी प्रतिबंध के शेयर कर सकते है| 

युजर बनाने के लिए होम स्क्रीन से स्वाइप कर के quick settings panel सें करंट यूजर अवतार को टैप करें| More settings को टैप करके आप guest user के लिए phone calling फीचर को एनेबल कर सकते है|android_Users 

इसके अलावा आप नया युजर Setting --> Users --> Add user से भी बना सकते है|नये युजर के लिए खुद की होम स्क्रीन और सेटिंग्ज होगी जो आपसे अलग होंगी| आप अन्य युजर पर स्विच करने के लिए नोटिफिकेशन पॅनल को निचें ड्रैग करके युजर आइकॉन को टैप करे और जो युजर सिलेक्ट करना चाहते हैं उसपर टैप करे| Guest user किड्स के लिए सही हैं और यह पेरेंटल कंट्रोल का भी काम करता है| 

Pin and unpin 

जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, यह फीचर आपको एक निश्चित समय पर आपकी स्क्रीन पर जो कुछ भी है उसे पिन करने की अनुमति देता है और कोई आकस्मिक स्वाइप या टैप इस एप्लिकेशन से बाहर नही निकल सकते जब तक इसे अनपीन नही किया जाता|Pinning को एनेबल करने के लिए Settings -->Security --> Tap Screen Pinning के ऑप्शन को स्विच करें| 

Pin an apps-

जो ऐप को पीन करना चाहते हैं वह लॉन्च करें और Overview button याने multitask बटन को टैप करें और यह ऐप व्यू में लाए| इस ऐप के निचे के पीन का आइकॉन को टैप करके इसे पीन कर सकते है|Pinning टैब से बाहर निकालने के लिए overview बटन को टैप करे और दबाके रखें|

No comments:

Post a Comment