Folder ko password se safe krna
फोल्डेर को पासवर्ड से सुरक्षित करे
हम मेंसे अधिकांश उपयोगकर्ताओं के पास कुछ गोपनीय डेटा होता है, जीसे हम दुसरों से सुरक्षीत रखना चाहते है| इस ट्रिक्स के साथ आप विंडोज में एक पासवर्ड प्रोटेक्टेड फोल्डर बना सकते है|
यहाँ इस की प्रक्रिया है -
एक Notepad फाइल ओपन करे और नीचे दिए कोड को कॉपी करके पेस्ट करे|
इस नोटपॅड फाइल को lock.bat नाम से सेव्ह करे|
इस lock.bat फाइल को डबल क्लिक करे| अब आप को MyFolder नाम का एक नया फोल्डर यहां बना हुआ दिखाइ देगा|
आप को जो भी डेटा सुरक्षीत रखना है उसे इस फोल्डर में पेस्ट करें|
अब फिर सें lock.bat फाइल को डबल क्लिक करें, Command Prompt पर आयें मॅसेज में Y टाईप करके Enter करें| तो यह MyFolder हाइड हो जाएगा|
इस फोल्डर को अॅक्सेस करनें के लिए जब आप lock.bat फाइल को डबल क्लिक करेंगे तो आपको वह पासवर्ड पूछेगा|
यहां डिफॉल्ट पासवर्ड abcd है, आप इसे बदल सकते है|
पासवर्ड बदलने के लिए lock.bat फाइल पर राइट क्लिक करें और Edit का विकल्प सिलेक्ट करें| अब यहां abcd के स्थान पर अपना पासवर्ड टाइप करें|
No comments:
Post a Comment