facebook

Don’t show again | X

Follow Me on Facebook

Join me on social media.

Don’t show again | X

Follow Me on Facebook

Join me on social media.

Tuesday, 30 August 2016

Google play store history ko kase clear kre

Google play store history ko kase clear kre




गूगल प्‍ले स्‍टोर और सर्च हिस्‍ट्री को कैसे करे क्‍लियर

गूगल प्ले स्टोर एप्स का सबसे बड़ा बाजार है जहां पर आपको एंटीवॉयरस, गेम्स से लेकर इंटरटेनमेंट के अलावा कई क्षेत्रों की एप्स मिल जाएंगी। आपने कभी ध्यान दिया है गूगल प्ले में जब भी कोई एप सर्च करते हैं तो सर्च बॉक्स में पहले से कुछ एप्स भी ऑटोमेटिक आती रहती है। जब भी आप नेक्ट टाइम कोई एप डाउनलोड करते हैं तो पिछली बार सर्च की गई एप आपको अपने प्लेस स्टोर में सजेस्ट की जाती है।

ये सजेशन बिल्कुल ऐसे ही काम करते हैं, जैसे गूगल क्रोम ब्राउजर में कुछ सर्च करने के बाद दोबारा उसका यूआरएल ऑटोमेटिक आ जाता है। लेकिन अगर आप चाहें तो गूगल प्ले की हिस्ट्री मिटा भी सकते है ताकि जब भी गूगल प्ले में कोई एप सर्च करें और आपको नई ट्रेंडिंग एप ही मिलें।



पहली स्टेप
सबसे पहले अपने फोन में प्लेस्टोर ओपेन करें।



दूसरी स्टेप
इसके बाद लेफ्ट साइड में दिए गए मीनू ऑप्शन पर क्लिक करें



तीसरी स्टेप
अब सेटिंग ऑप्शन पर जाएं।



चौथी स्टेप
सेटिंग ऑप्शन में जाने के बाद Clear search history बटन पर क्लिक कर दें।

No comments:

Post a Comment