facebook

Don’t show again | X

Follow Me on Facebook

Join me on social media.

Don’t show again | X

Follow Me on Facebook

Join me on social media.

Sunday 28 August 2016

CD copy kre

स्क्रेच सीडी को करें कॉपी

क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप अपने दोस्त से या बाज़ार से अपनी फेवरेट मूवी की सीडी बड़े शौक से लेकर आये हों और अपने कंप्यूटर पर कॉपी कर रहे हों.आधी सीडी कॉपी होने के बाद या बिलकुल अंत में आपका कंप्यूटर ये error दे दे cannot copy file मतलब कि सीडी कॉपी नहीं हो सकती.तो आपको कितना गुस्सा आएगा कि जो कॉपी हुआ उससे भी हाथ धोना पड़ा.यह error सीडी पर स्क्रेच के कारण आता है भले ही मामूली स्क्रेच ही क्यों ना हो.लेकिन एक तरीका है जिससे आप पूरी सीडी तो नहीं लेकिन जितना कॉपी हुआ हो उसको बचा सकते हैं.

इसके लिए जब आप सीडी कॉपी कर रहे हों और यह error आ जाये तो की-बोर्ड से CTRL+ALT+DELETE को एक साथ दबाएँ तो टास्क मेनेजर की विंडो खुल जाएगी उसमे इस error को end task कर दें.अब जितनी सीडी कॉपी हुई है वो आपके कंप्यूटर में सुरक्षित हो जाएगी.

No comments:

Post a Comment