facebook

Don’t show again | X

Follow Me on Facebook

Join me on social media.

Don’t show again | X

Follow Me on Facebook

Join me on social media.

Sunday, 11 September 2016

honey and water


शहद शरीर के लिए लाभदायक होता है और पानी भी शरीर के लिए दवा का काम करता है। पानी को अलग-अलग तरीके से पीके आप की बीमारियों को दूर रख सकते हैं।



आप भी पानी के साथ शहद लेकर कई ऐसे रोगों से पीछा छूटा सकते हैं जिनसे आप कई सालों से परेशान है।
शहद शरीर के लिए लाभदायक होता है और पानी भी शरीर के लिए दवा का काम करता है। पानी को अलग-अलग तरीके से पीकर आप अपने आप को कई बीमारियों से दूर रख सकते हैं। ऐसे ही कई फायदे शहद और पानी का एक साथ सेवन करने के भी हैं। आप भी पानी के साथ शहद लेकर कई ऐसे रोगों से पीछा छूटा सकते हैं जिनसे आप कई सालों से परेशान हैं।

वजन कम होता है- वजन कम करने के लिए सबसे असरदार चीज है शहद और पानी। शहद में मौजूद शुगर आपके शरीर को सबसे ज्यादा जरुरी कैलोरी देता है और शरीर में शुगर लेवल को कम करता है। इससे आप दिनभर में कम खाना खाते हैं लेकिन शरीर को जरुरी कैलोरी मिलती रहती है। ऐसा करने से धीरे-धीरे वजन कम हो जाता है।

पाचन तंत्र ठीक रहता है- सुबह सुबह गुनगुना पानी और शहद पीने से आपका पाचन तंत्र मजबूत रहता है। दरअसल यह पेट साफ करने में मदद करता है और एसिडिटी खत्म कर देता है, जिससे कि छोटी-मोटी बीमारियां दूर रहती है। अगर आप इसमें नींबू मिला लें तो यह ज्यादा फायदेमंद हो जाता है।

एनर्जी बनी रहती है- अगर आप सुबह-सुबह गुनगुने पानी मे शहद मिलाकर पीते हैं तो आपको दिनभर सुस्ती नहीं आती है और आपके शरीर में एनर्जी बनी रहती है। साथ ही आप पूरे दिन फ्रैश महसूस करते हैं।

स्किन में चमक बनी रहती है- शहद में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल तत्व होने के कारण त्वचा साफ हो जाती है। इससे एक्ने से भी बचा जा सकता है और इससे त्व‍चा दमकती है।

प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है- पानी और शहद शरीर में मौजूद विषैले तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है। साथ ही यह प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए शहद बहुत फायदेमंद है। इससे आपका काम करने का स्तर बहुत बढ़ जाता है।

गले के लिए आरामदायक- शहद और पानी आपके गले के लिए भी लाभदायक होता है। इससे गला साफ होता है और कफ बाहर निकल जाता है।

aadhar card kasey download kre


आधार Card


 कार्ड कितना जरुरी होता है ये हम सभी जानते हैं। आधार कार्ड दिखाने मात्र से कई सरकारी या गैर सरकारी काम कराए जा सकते हैं। आज के समय में तो चाहें पासपोर्ट बनाना हो या फिर किसी भी चीज का नया कनेक्शन लेना हो तो एक आधार कार्ड सब कर देता है। इसके अलावा सरकार ने टेलिकॉम कंपनियों के लिए भी ई-केवाईसी सुविधा भी शुरू कर दी है। ऐसे में अगर कभी आपका आधार कार्ड खो जाए तो आप क्या करेंगे? या ऐसा भी हो सकता है कि किसी का आधार कार्ड खो गया हो और उसे दोबारा आधार कार्ड पाने का तरीका न पता हो। आज का हमारा ये आर्टिकल इसी से संबंधित है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपका आधार कार्ड खो जाए तो आपको क्या करना चाहिए। आपका आधार कार्ड ऑनलाइन मौजूद होता है। आपको बस इसे डाउनलोड करना है।

दोबारा आधार कार्ड पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स:

1. सबसे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की वेबसाइट पर जाना होगा। आप इस लिंक https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पर भी जा सकते हैं जिससे आप सीधे ई-आधार वाले पेज पर पहुंच जाएंगे।

2. यहां आपको I have के सामने आधार कार्ड पर क्लिक करना है।



3. इसके बाद अपना आधार नंबर, पूरा नाम, और पिनकोड डालें। फिर जो इमेज दी गई होगी उसे नीचे बॉक्स में लिख दें (ध्यान रहे की इमेज के लैटर्स को बिल्कुल सही लिखें)।



4. अब ओटीपी पर क्लिक कर दें। इसके बाद एक पॉप अप आएगा उसे कंफर्म कर दें। फिर आपके नंबर पर एक पासवर्ड आएगा। यदि आप चाहें तो कैंसिल कर इसे अपने ईमेल पर भी मंगवा सकते हैं।

5. ओटीपी को डालकर वैलिडेट व डाउनलोड पर क्लिक करें। आपका आधार कार्ड आपको मिल जाएगा।

Wednesday, 7 September 2016

jio 4G sim ko 3G mobile m ksy chliye


सभी टेलिकॉम कंपनियों के पसीना छुड़ाने वाला रिलायंस जिओ सभी ग्राहकों को फ्री में दी जा रही सिम केवल 4जी स्मार्टफोन्स पर ही काम करती है। अगर आप इस सिम को किसी भी 3जी हैंडसेट, में लगाते हैं तो उसमें सिग्नल बार नहीं दिखाई देंगे, तो आइये हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिसके बाद आप 3जी मोबाइल फ़ोन में भी 4जी का मजा ले सकते हैं।
खबर है कि एक ऐसी मोबाइल एप है जिसके जरिए जिओ 4जी सिम को 3जी हैंडसेट चलाकर काम में लिया जा सकता है। इसके लिए केवल आपको 5 स्टेप्स फॉलो करने हैं।



3जी हैंडसेट में लीजिये 4जी का मजा
आप 3जी फ़ोन में 4जी का मजा तभी ले सकते हैं जब आपके मोबाइल फ़ोन में एंड्रायड 4.4 किटकैट या इससे ऊपर के वर्जन पर काम करने वाला होना चाहिए तथा साथ ही फोन का प्रोसेसर मीडियाटेक चिपसेट से लैस होना चाहिए।
3G वाले फ़ोन में ऐसे ले 4G का मजा
अगर अप भी लेना चाहते है 4जी नेट का मजा तो सबसे पहले एमटीके इंजिनियरिंग एप (MTK Engineering App) को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। जी हां बता दें इसे सर्विस मोड के नाम से भी जाना जाता है। इसके बाद इस एप को ओपन करें। यहां आपको अपने मोबाइल का स्पेसिफिक कोड डालना हैं। इसके बाद एमटीके सेटिंग्स पर टैप करें। इसके बाद Preferred Network ऑप्शन को सलेक्ट करें। नेटवर्क मोड 4जी एलटीई, डब्ल्यूसीडिएमए या जीएसएम सलेक्ट करें। सेटिंग्स को सेव करके अपना मोबाइल फोन रीस्टार्ट करें। इसके बाद आपके 3जी मोबाइल फोन में रिलायंस जिओ की 4जी सिम एक्टिव हो जाएगी और काम करना शुरू कर देगी।

Tuesday, 6 September 2016

Andriod setting 3

Android setting


Double tap to wake

Double tap to wake   हर बार एंड्राइड को डिस्प्ले और वेकअप करने के लिए पावर बटन प्रेस न करें| आपके फोन को वेक अप करने के लिए सिर्फ स्क्रीन पर कहीं भी डबल टैप करे| यह एनेबल करने के लिए Setting --> Display & lights --> Double-tap to wake को एनेबल करे|

Search in settings

Search in settings स्मार्टफोन में अब अधिक ऑप्शंस और सेटिंग्ज शामिल होने से सेटिंग थेडी बडी और कॉम्प्लेक्स हो गयी है| लेकिन लॉलीपॉप में आप सेटिंग में सर्च कर सकते है और इसके लिए मॅग्नीफाइंग ग्लास पर टैप करे और जो सर्च करना चाहते है वह टाइप करें|

Stop adding new app icons to homescreen

Stop adding new app icons to homescreen   अगर आप नया ऐप इंस्टॉल होने के बाद इसका आइकॉन होम स्क्रीन पर नही चाहते तो इसे डिसेबल करने के लिए Play Store मे जाए --> Settings --> “Add icon to Home screen” यह बॉक्स अनचेक करें|

Set Button Actions

Set Button Actions एक सामान्य Button युजर एक दिन में फोन में कई काम करता है, जैसे एक ऐप से दुसरे ऐप में जाना, स्क्रीन को लॉक और वेकअप करना, होम स्क्रीन पर जाना आदी| यह सभी ऐक्शन को Home button, Back button और Menu button के साथ कन्फिग्यर कर सकते है| आप जो भी ऐक्शन चाहते हैं वह सेट कर सकते हैं जैसे Home button को डबल टैप करने आप पिछले ऐप्लिकेशन मे जा सकते है और यह काभी उपयोगी होता हैं जब आप एक साथ कई ऐप्स में काम कर रहे होते है| मुझे उम्मीद है की यह टिप्स्आपके लिए एंड्राइड के फीचर्स को उजागर करेंगे और अब आप पूरी क्षमता के साथ अपने फोन का उपयोग कर सकते हैं|





Andriod 2

Android setting


Quickly check your data usage and Set Data Limit

Quickly check your data usage and Set Data Limit Quick SettingCelluler Datas मेनू में एक नई सुविधा हैं, जिसमें आप अपने डेटा के इस्तेमाल की जांच कर सकते है| इसके लिए सिर्फ स्क्रिन को उपर से निचे स्वाइप करे और नेटवर्क आइकॉन को टैप करे| बस इसना आसान है! यदि आपके मोबाइल में डेटा लिमिट प्लान है, तो कोई भी डाटा का ओवर लिमिट नही चाहेगां, तो लॉलीपॉप डाटा के इस्तेमाल को सीमित करता है| More settings पर टैप कर के आप डेटा कि सीमा निर्धारित कर सकते हैं और कितना डेटा इस्तेमाल होने बाद वार्निंग चाहिंए यह सेट कर सकते हैं|

Add Trusted Devices

Add Trusted Devices   अगर आप अक्सर स्मार्टवॉच जैसे अन्य उपकरणों को कनेक्ट करते हैं, तो आप ब्लूटूथ या एनएफसी टैग को Trusted Device सेट कर सकते है| इसका इतलब है, जब कभी भी यह डिवाइसेस रेंज में आ जाते है तब कोई पासकोड या पैटर्न लॉक से इन्हे अनलॉक करने की आवश्यक्ता नही होती| Trusted Device को सेट करने केलिए Settings -> Security -> Smart Lock मे जाएं| यहाँ आप कोई भी ब्लूटूथ डिवाइस या एनएफसी को सेट कर सकते है|




Add a New User or Guest Account

Add a New User or Guest Account अगर आपका डिवाइस कोई और इस्तेमाल करें तो आपको असुविधाजनक लगता हो, तो अब आप एंड्राइड लॉलीपॉप को guest user मोड में कुछ प्रतिबंधों के साथ या फिर multiple user मोड में बिना किसी प्रतिबंध के शेयर कर सकते है| युजर बनाने के लिए होम स्क्रीन से स्वाइप कर के quick settings panel सें करंट यूजर अवतार को टैप करें| More settings को टैप करके आप guest user के लिए phone calling फीचर को एनेबल कर सकते है|android_Users इसके अलावा आप नया युजर Setting --> Users --> Add user से भी बना सकते है|नये युजर के लिए खुद की होम स्क्रीन और सेटिंग्ज होगी जो आपसे अलग होंगी| आप अन्य युजर पर स्विच करने के लिए नोटिफिकेशन पॅनल को निचें ड्रैग करके युजर आइकॉन को टैप करे और जो युजर सिलेक्ट करना चाहते हैं उसपर टैप करे| Guest user किड्स के लिए सही हैं और यह पेरेंटल कंट्रोल का भी काम करता है|

Pin and unpin the screen

Pin and unpin the screen जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, यह फीचर आपको एक निश्चित समय पर आपकी स्क्रीन पर जो कुछ भी है उसे पिन करने की अनुमति देता है और कोई आकस्मिक स्वाइप या टैप इस एप्लिकेशन से बाहर नही निकल सकते जब तक इसे अनपीन नही किया जाता|Pinning को एनेबल करने के लिए Settings -->Security --> Tap Screen Pinning के ऑप्शन को स्विच करें| Pin an apps- जो ऐप को पीन करना चाहते हैं वह लॉन्च करें और Overview button याने multitask बटन को टैप करें और यह ऐप व्यू में लाए| इस ऐप के निचे के पीन का आइकॉन को टैप करके इसे पीन कर सकते है|Pinning टैब से बाहर निकालने के लिए overview बटन को टैप करे और दबाके रखें|

Andriod setting 1

Android setting


Deal with Notification

Deal with Notification स्क्रीन को उपर सें निचे स्वाइप करने पर notifications panel ओपन होता है| यह notifications लॉक स्क्रीन के बीच में दिखाई देते हैं और उन पर टैप करने पर उनसे जुड़े एप्लिकेशन ओपन होंगे| लेकिन अगर आप यह नोटीफिकेशन किसी को दिखाना नही चाहते, तो इन्हे हाईड करने के लिए Setting --> Notification manager --> When device is locked --> don’t show notification को सिलेक्ट करें|



Set up priority mode

Set up priority mode अब वह दिन चल Android Prirority mode गए जब आप नही चाहते ऐसे वक्त अक्सर आनेवाली नोटिफिकेशन या अलर्ट से परेशान होते थे| गूगल ने अब Do Not Disturb फीचर को लॉन्च किया है, जो 'Interruptions' के नाम सें जाना जाता है| आप अपनी जरूरत के हिसाब से priority mode को सेट कर सकते है, और अपना काम या कुछ भी आनंद से कर सकते है| आप Interruptions सेटींग को वॉल्यूम अप या डाउन key प्रेस कर के ऐक्सेस कर सकते है| इसमे None, Priority और All यह तीन मोड है| None- यह सभी नोटिफिकेशन को डिसेबल कर देगा| Priority – यह केवल आपने कस्टमाइज़ किए नोटिफिकेश्न को दिखाएगा| (कस्टमाइज़ करने के लिए Priority interruptions only के सामने के गियर आइकॉन को टैप करे|) All – यह सभी नोटिफिकेश्न को इनेबल करता है|

Enable Battery Saver Mode

Enable Battery Saver Mode एंड्रॉइड 5 लॉलीपॉपने डिवाइस कि बैटरी लाइफ को battery saver mode में 90 मिनट तर बढ़ाने का वादा किया है। Battery saver mode को एनेबल करने के लिए Settings --> Battery --> Battery Mode को टैप करे --> Power Save को सिलेक्ट करें| इसके अलावा यहाँ बैटरी सेटींग में डिवाइस पर चार्च करने से पहले कितना समय बचा है यह दिखाता है| जब आप डिवाइस चार्ज करने केलिए प्लग-इन करते है तो यह पूरी तरह से चार्ज होने के लिए लगने वाला समय भी दिखाता है|


Andriod


एंड्रॉइड 5 लॉलीपॉप




एंड्रॉइड 5 लॉलीपॉप हजारों डिवाइसेस के साथ आ गया है| लॉलीपॉप में कई बदलाव किएAndroid_Lollipop Tips and Tricks गए हैं जिसमें मटेरियल डिजाइन, इंटरफेस और पर्फॉर्मन्स में सुधार आदी| इस एंड्रॉइड लॉलीपॉप में युजर को खोज करने के लिए कई फीचर्स हैं| कुछ के बारे में आप को शायद पता हो, लेकिन कुछ छिपे फीचर्स भी हैं जो शायद आपको पता ना हो| एंड्रॉइड 5 लॉलीपॉप के बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ टिप्स और ट्रिक्स हैं| लेकिन याद रहें मैन्युफैक्चर के साथ कुछ मोबाइल में कुछ फंक्शन अलग हो सकते हैं|


Access Quick Settings

Access Quick Settings आपको स्क्रीन Android Quick Settingको उपर से सिर्फ दो स्वाइप से अक्सर इस्तेमाल होने वाले सेटींग को प्राप्त कर सकते हैं| यहाँ flashlight, hotspot, screen rotation और cast screen controls जैसे सुविधाजनक कन्ट्रोल होते हैं| इसके अलावा आप Wi-Fi, Bluetooth और location को ऑन/ऑफ कर सकते है और कुछ कंडीशन्स में ब्राइटनेस को मैन्युअली एडजस्ट भी कर सकते है| एंड्रॉइड लॉलीपॉप में क्विक सेटींग को ऐक्सेस करने के लिए होम स्क्रीन पर पहला स्वाइप notification को दिखाएगा और दुसरा स्वाइप quick setting को दिखाएगा| लेकिन अगर आपको सिधे quick setting चाहिएं तो स्क्रिन को उपर से निचें दो उंगलियों से स्वाइप करें|

विंडोज आइकॉन बनाने के टिप्स एंड ट्रिक्स


विंडोज आइकॉन बनाने के टिप्स एंड ट्रिक्स



विंडोज आइकॉन बनाने के टिप्स एंड ट्रिक्स आपके पीसी में कई फ़ोल्डर होते है। लेकिन आप हमेशा अपने स्वयं के व्यक्तिTurn Your Personal Pictures Into Windows Iconsगत फ़ोल्डर को दुसरो सें अलग देखना चाहते हैं| यदि आप ऐसा चाहते हैं, तो आप इस फ़ोल्डर के डिफ़ॉल्ट आइकॉन को अपने पसंदीदा इमेज के रूप में बदल सकते हैं|लेकिन सबसे पहले आइकान क्या हैं यह समझे| आइकॉन एक छोटी सी तस्वीर होती हैं जो किसी प्रोग्राम, फाइल या फ़ोल्डर का प्रतिनिधित्व करती है और इसका एक्सटेंशन ".ico" होता हैं| इसमे शामिल इमेजेस विभिन्न आकार और कलर डेप्थ की होती है| इसके लिए चार आकार को इस्तेमाल किया जाता हैं 48x48, 32x32, 24x24 और 16x16| लेकिन आपके स्वयं के चित्रों से कस्टम काइकॉन बनाने की प्रक्रिया काभी सरल है| आपके स्वयं के आइकॉन बनाने और एडिट करने के लिए कई सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं| लेकिन ऑनलाइन टूल का उपयोग कर अपना आइकॉन बनाना सबसे आसान तरीका हैं और इसके लिए कोई सॉफ्टवेयर इन्स्टॉल करने और इसे सिखने कि भी जरूरत नही| नीचे ऑनलाइन टूल्स कि सूची है, जो आइकॉन बनाने और एडिट करने में आसान और उपयोग के लिए फ्री हैं – www.converticon.com http://www.icoconverter.com/ https://iconverticons.com/online/ * यहाँ आपको बस आपनी इमेज को अपलोड करना होतो हैं और इसके फॉर्मैट को सिलेक्ट करना हैं| * इसके आकार के लिए 16x16, 32x32 और 48x48 चुनें|फिर यह .ico फ़ाइल डाउनलोड करें। * अब जो फ़ोल्डर का आइकॉन बदना हैं उसपर राइट क्लिक करें और Properties को सिलेक्ट करें। * Customize टैब को सिलेकट करें और Change Icon बटन पर क्लिक करें। * Browse बटन पर क्लिक करें और फिर जहाँ यह .ico फ़ाइल को सेव्ह किया हैं उस फ़ोल्डर में नेविगेट करें उसे सिलेक्ट करें| इस बात को नोट करें कि यह आइकॉन स्क्वेर होता हैं और इसके लिए जो इमेज आप अपलोड कर रहे हैं वह भी स्क्वेर हों| अगर यह इमेज स्क्वेर नही हैं तो यह स्क्वेर बनाने के लिए रिक्त स्थान को ब्लैंक स्पेस से भर देगा|

फाइल एन क्रिप्शन


फाइल एन क्रिप्शन



फाइल एन क्रिप्शन   विंडोज एक्सपी और उसके बाद वाले सभी ऑपरेटिंग सिस्टम्स में फाइलों को एनक्रिप्ट करने की क्षमता है। इसके जरिए फाइलों के डेटा को अजीबो-गरीब भाषा में बदल दिया जाता है जिसे कोई पढ़ नहीं सकता। आप चाहें तो अपनी फाइलों के लिए इस सुविधा को यूज कर सकते हैं। हालांकि एनक्रिप्टेड फाइलों को कोई और नहीं पढ़ सकता। लेकिन ऐसा उन्हीं कंप्यूटर्स पर लागू होता है जो यूजरनेम और पासवर्ड देने पर ही खुलते हैं, जैसे कि ऑफिसेज में। किसी एक यूजर द्वारा एनक्रिप्ट की गई फाइलों को कोई दूसरा यूजर नहीं पढ़ सकता। ये फाइलें मूल यूजर के नाम से कंप्यूटर पर लॉगिन किए जाने के बाद ही खोली, पढ़ीं या यूज की जा सकती है। इस सुविधा का पूरा फायदा उठाने के लिए जरूरी है कि आप अपना विंडोज पासवर्ड सेफ रखें। फाइल एनक्रिप्शन का तरीका बहुत आसान है। आप जिस फाइल या फोल्डर को एनक्रिप्ट करना चाहते हैं उस पर राइट क्लिक करें और Properties को चुनें। अब General टैब में दिए Advanced बटन को दबाकर Compress or Encrypt attributes ऑप्शन में जाएं और Encrypt contents to secure data ऑप्शन को चुनें और Ok बटन दबाएं। आपकी फाइल एनक्रिप्ट हो चुकी है। सामान्य यूजर्स की जरूरी फाइलों और डेटा को सेफ रखने के लिए विंडोज में दी गई सुविधाएं लगभग काफी हैं। अगर आपको और ज्यादा सुरक्षा इंतजामों की जरूरत है तो उसके लिए एडवांस्ड सॉफ्टवेयर्स को यूज करना होगा।

हिडन फोल्डर


हिडन फोल्डर



हिडन फोल्डर   अगर आप अपने फोल्डर्स या फाइल्स को दूसरों की नजरों से बचाना चाहते हैं तो उन्हें Hidden बना दे। विंडोज एक्सपी, 2000, 2003 आदि में इसके लिए फाइल या फोल्डर पर राइट क्लिक करें और Properties में जाकर Attributes में दिए Hidden बॉक्स पर क्लिक करें। आपकी सामग्री छिप गई है। हिडन फाइलों को दिखाने या छिपाने के लिए विंडोज एक्सप्लोरर में जाकर एक और सेटिंग करनी होती है। किसी भी फोल्डर को डबल क्लिक करके खोलें। अब मेन्यू में Tools -> Folder Options -> View को सिलेक्ट करें और Hidden files and folders ऑप्शन पर जाकर बताएं कि आप Hidden फाइलों को दिखाना चाहते हैं या छिपाना। Ok बटन दबाकर अपने निर्देश को स्थायी रूप से दर्ज कर दे। विंडोज विस्टा और विंडोज सेवन में यही सेटिंग करने के लिए आपको फोल्डर खोलने के बाद Organise मेन्यू बटन दबाकर Folder and Search Options मेन्यू पर क्लिक करना होगा। अब जो डायलॉग बॉक्स खुलेगा, उसमें View टैब पर दिए Advanced Settings तक पहुंचे और Hidden files and folders सेक्शन में दिए फाइल दिखाने या अदृश्य बनाने संबंधी ऑप्शन को चुन ले। याद रहे, आपकी फाइल अस्थायी रूप से ही अदृश्य हुई है क्योंकि इसी प्रोसेस का यूज कर Show hidden files or folders पर क्लिक कर उन्हें फिर से देखा जा सकता है।

जिप फाइल प्रोटेक्शन


जिप फाइल 



जिप फाइल प्रोटेक्शन   अपनी फाइलों को और ज्यादा सेफ रखने के लिए उन्हें एक पासवर्ड प्रोटेक्टेड जिप फोल्डर में डाला जा सकता है। इसके लिए भी जरूरी सुविधाएं विंडोज में ही मौजूद हैं। सबसे पहले वो जगह जहां चुनें आप अपनी प्रोटेक्टेड फाइलों को जिप फोल्डर में रखना चाहते हैं। उस जगह पर राइट माउस क्लिक करें। अब एक Context मेन्यू दिखाई देगा जिसमें पहले New और फिर Compressed (zipped) folder पर क्लिक करें। उस जगह पर एक कम्प्रैस्ड (जिप) फाइल बन जाएगी। आप चाहें तो इसे मनपसंद नाम दे सकते हैं। इसमें अपनी फाइलें और फोल्डर्स कॉपी पेस्ट कर ले। अब ऊपर लेफ्ट साइड पर दिखने वाले फाइल मेन्यू में दिखने वाले Add a password ऑप्शन पर क्लिक करें। छोटा सा डायलॉग बॉक्स खुलेगा, जिसमें आप अपना पासवर्ड डाल सकते हैं। सभी फाइलें पासवर्ड प्रोटेक्ट हो जाएंगी। इनमें से किसी फाइल को खोलने, कॉपी-पेस्ट करने या नाम बदलने की कोशिश करें। पासवर्ड दिए बिना आप ऐसा नहीं कर सकेंगे। यहां दो बातों पर ध्यान दें। पहली, यह सुविधा FAT32 पार्टीशन वाली हार्ड डिस्क में नहीं मिलेगी। इसके लिए NTFS फाइल सिस्टम के पार्टीशन का यूज करना जरूरी है। वैसे आप बेफिक्र रहें क्योंकि अमूमन सभी विंडोज कंप्यूटर्स में आजकल इसी फाइल सिस्टम का प्रयोग होता है। फाइल सिस्टम चुनने से जुड़े ऑप्शंस विंडोज को इंस्टॉल करते समय मांगा जाता है। NTFS नया, ज्यादा पावरफुल और सेफ फाइल सिस्टम है। FAT32 पुराना फाइल सिस्टम है जिसकी क्षमताएं सीमित हैं। दूसरी बात यह है कि इस तरह के जिप्ड फोल्डर की सामग्री भले ही पासवर्ड प्रोटेक्टेड हो, उसके अंदर मौजूद फाइलों को देखा जरूर जा सकता है। यानी फाइलों के नाम और उनसे जुड़ी बुनियादी जानकारियां जो Properties मेन्यू के जरिए दिखती हैं। अगर आप अपनी फाइल को पूरी तरह अदृश्य बनाना चाहते हैं तो इस जिप्ड फोल्डर को भी एक दूसरे जिप्ड फोल्डर में डाल दें, जो खुद भी पासवर्ड प्रोटेक्टेड हो। अब ऊपरी जिप्ड फोल्डर के अंदर की सामग्री (अंदर पड़ा जिप फोल्डर) तो दिखेगी लेकिन पासवर्ड मुहैया कराए बिना उसे खोला नहीं जा सकेगा। पासवर्ड हटाना चाहें तो File मेन्यू में दिए ऑप्शन को यूज करें।

डॉक्युमेंट प्रोटेक्शन


डॉक्युमेंट प्रोटेक्शन



डॉक्युमेंट प्रोटेक्शन   ज्यादातर लोग काम करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस यूज करते हैं जिसमें वर्ड, एक्सल, पावरप्वॉइंट आदि सॉफ्टवेयर्स शामिल हैं। इन सॉफ्टवेयर्स में फाइलों को बनाते समय ही पासवर्ड प्रोटेक्ट किया जा सकता है। इस सुरक्षा के दो स्तर हैं। आप चाहें तो बिना सही पासवर्ड डाले फाइल को खोलने पर भी पाबंदी लगा सकते हैं। उसे खोलते समय हर बार पासवर्ड मांगा जाएगा और सही पासवर्ड न दिए जाने पर एरर मेसेज दिखाया जाएगा। ऐसा भी हो सकता है कि आप फाइल को देखने की इजाजत तो देना चाहें लेकिन यह पक्का करना चाहें कि कोई उसमें कुछ बदल न पाए। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सल, पावरप्वॉइंट आदि में आप किसी एक या दोनों तरह की सुरक्षा को चुन सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2003 में किसी फाइल को पासवर्ड प्रोटेक्ट करने के लिए Tools में जाने के बाद Options पर क्लिक करें। अब खुलने वाले डायलॉग बॉक्स में Security टैब पर क्लिक करें। आपको ऊपर ही File encryption options for this document दिखाई देगा। इसके नीचे Password to open के सामने बने टेक्स्ट बॉक्स में आप अपना पासवर्ड डाल सकते हैं। Ok बटन दबाने पर आपका डॉक्युमेंट पासवर्ड द्वारा सेफ हो जाएगा। अब उस फाइल को यह पासवर्ड उपलब्ध कराने पर ही खोला जा सकेगा। अगर आप चाहते हैं कि आपका डॉक्युमेंट तो कोई खोल ले लेकिन उसमें कुछ फेरबदल न कर सके तो उसके लिए पहले की ही तरह Tools->Options->Security से होते हुए File sharing options for this document पर जाएं। अब Password to modify के सामने दिए टेक्स्ट बॉक्स में अपना पासवर्ड डालें। Ok बटन दबाकर अपने निर्देश को स्थायी रूप से दर्ज करें और बस, लोग आपका डॉक्युमेंट खोल-पढ़ तो सकेंगे लेकिन उसमें बदलाव करने की आजादी सही पासवर्ड बताने पर ही मिलेगी। माइक्रोसॉफ्ट एक्सल 2003 और पावरप्वॉइंट 2003 में भी आप लगभग इसी तरह अपने डॉक्युमेंट्स को पासवर्ड प्रोटेक्ट कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2007 में यही प्रोसेस दोहराने के लिए सबसे लेफ्ट और सबसे ऊपर दिए गोल बटन (Ofiice Button) पर क्लिक करके मेन्यू खोलें। अब Save As पर क्लिक करें जिससे फाइल सेव करने वाला डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा। यहां लेफ्ट साइड में सबसे नीचे दिखने वाले Tools बटन पर क्लिक कर General Options मेन्यू खोलें। अब जो डायलॉग बॉक्स खुलेगा, उसमें File encryption options for this document और File sharing options for this document ऑप्शन दिखाई देंगे। फाइल को खोले जाने से रोकने के लिए पहले और उसकी सामग्री का संपादन रोकने के लिए दूसरे ऑप्शन में दिए टेक्स्ट बॉक्स में पासवर्ड डाले जा सकते हैं। पासवर्ड डालने के बाद Ok बटन दबाएं। अब आपका डॉक्युमेंट पहले से कहीं ज्यादा सेफ हो गया है।

प्राइवेसी का अहम हिस्सा


प्राइवेसी का अहम हिस्सा



प्राइवेसी का अहम हिस्सा   हरकंप्यूटरयूजर चाहता है कि उसके जरूरी डेटा और इंफर्मेशन वाली कोई खास फाइल, फोल्डर या सॉफ्टवेयर आदि गलत हाथों में न जाएं। आपका निजी डेटा आपकी प्राइवेसी का अहम हिस्सा होता है। गलत शख्स के हाथ लगने पर आपके जरूरी डॉक्युमेंट्स के न सिर्फ खोले जाने बल्कि उसको कॉपी करने, बदल दिए जाने और यहां तक कि पूरी तरह डिलीट कर दिए जाने का डर भी बना रहेगा। फाइल्स और फोल्डर्स को अनजान लोगों की पहुंच से बचाने के लिए कुछ सॉफ्टवेयर्स भी बाजार में मौजूद हैं, लेकिन सुरक्षा की पहली सीढ़ी के तौर पर ऑपरेटिंग सिस्टम के अंदर मौजूद तरीकों को भी आजमाया जा सकता है। कम लोग जानते हैं कि डेटा की प्राइवेसी बरकरार रखने के लिए कुछ अच्छी सुविधाएं विंडोज के अंदर ही मौजूद होती हैं। आप न सिर्फ अपनी जरूरी फाइलों के डेटा आदि को पासवर्ड प्रोटेक्ट कर सकते हैं बल्कि खुद फाइल को भी अनधिकृत कॉपी-पेस्ट या डिलीट किए जाने से बचा सकते हैं। चाहें तो उन्हें एनक्रिप्ट भी कर सकते हैं जिन्हें सिर्फ अधिकृत यूजर ही पढ़ सकता है।

Netbeans में एप्लेट बनाना


Netbeans में एप्लेट बनाना



Netbeans में एप्लेट बनाना   File-New Project -Project Name :यहाँ कोई नाम टाइप करें -finish -प्रोजेक्ट एक्स्प्लोरर में अपने प्रोजेक्ट के नोड पर राईट क्लिक करे -New -Java Class :-यहाँ कोई नाम टाइप करो (जैसे g1)-finish -अब ये कॉड g1.java में टाइप करें import java.applet.*; import java.awt.*; public class g1 extends Applet{ int h,w; public void paint(Graphics g ) { g .setColor(Color.RED); for (int i = 0; i < 10; i) { g.drawLine(w,h, i * w / 10, i ); g.drawOval(i*i,50,i*50,i*110); } } public void init( ) { w = getSize( ).width; h= getSize( ).height; setBackground(Color.green); } } फिर Run मेनू -Run File .

किसी विंडो एकाउंट का पासवर्ड बदलना



किसी विंडो एकाउंट का पासवर्ड बदलना   कंट्रोल पेनल -> performancr and maintanance-> Adminstrative tool->computer Management ->System Tools ->Local Users and Groups ->दाई ओर के यूज़र्स मेनू में admin सहित सारे यूज़र्स दिखेंगे ->उदाहरण के लिए Admin पर राईट क्लिक करके set password सेलेक्ट करो अब यहाँ नया पासवर्ड टाइप करो।

Windows 7 को एक्टिवेट करना


Windows 7 को एक्टिवेट करन



Windows 7 को एक्टिवेट करना   Start->सर्चबोक्स में cmd टाइप करें ;अब cmd पर राईट क्लिक करें।फिर run as Administrator पर क्लिक करें ->yes->कमांड प्रोम्प्ट पर slmgr - rearm. टाइप करके एंटर दबाएँ ->सन्देश "command completed sucessfully" आने के बाद कम्प्यूटर रिस्टार्ट करें।

कंप्यूटर में वचरुअल मेमरी बढाना


कंप्यूटर में वचरुअल मेमरी बढाना



कंप्यूटर में वचरुअल मेमरी बढाना   कंट्रोल पैनल में System->advanced->performance->settings->virtual memory पर जाएं। चेंज बटन दबाकर वचरुअल मेमरी का आकार बढ़ा दें। वचरुअल मेमरी का प्रयोग रैम के पूरी तरह इस्तेमाल हो जाने पर विकल्प के रूप में किया जाता है।

कीबोर्ड को माउस की तरह उपयोग करना


कीबोर्ड को माउस की तरह उपयोग करना



कीबोर्ड को माउस की तरह उपयोग करना   सक्रिय करने के लिए Alt Left shift key Num Lock दबाए(निष्क्रिय करने के लिए इनको फिर दबाए).इसके बाद बीप सुनाई देगी -> ok. माउस के जैसा आइकॉन टाक्सबार मे यदि क्रोस्ड है तो ; Num Lock दबाए।कर्सर ऊपर -8 ,कर्सर नीचे- 2 ,बाएँ -4 ,दाएँ -6 ..लेफ्ट क्लिक -5. right क्लिक- * या - और 5.कर्सर की गति बदलना-Alt Left shift key Num Lockदबाए।नज़र आने वाले डाएलोग बोक्स में settings पर क्लिक करे फिर Hold down Ctrl to speed up/Shift to slow down सलेक्ट करे।अब ctrl/Shift की दबाये हुए कर्सर कीज़ 8,2 ,4 या 6 दबाएँ।

डाटाबेस कनेक्टिविटी के स्टेप्स (Netbeans में)



डाटाबेस कनेक्टिविटी के स्टेप्स (Netbeans में)   start netbeans->projects window->expand that project node->expand library->right click on library->add jar/folder ->local disk c: ->program files ->net beans 6.5.1 -> ide 10 -> modules -> ext -> mysql-connector- java 5.1.6- bin ->open

इनेबल हिन्दी इनपुट



इनेबल हिन्दी इनपुट   30)इनेबल हिन्दी इनपुट:-start-control panel-date,time,language regional options-add other language-languages-supplemental language support-install files for complex script and left-to-right language-ok विंडो सीडी/डीवीडी इन्सर्ट करें.... इंस्टाल होने के बाद रिस्टार्ट करें. इनेबल कीबोर्ड लेआउट-star-control panel-date,time,language regional options-text service input languages-details-add-add input language:input language=hindi-ok-Apply-ok लेंग्वेज बार शुरू करना-star-control panel-date,time,language regional options-language टेब -text services and input language-details-preferences-language bar-show the language bar on desktop Alt shift =भाषा बदलने के लिए.

वेब पेज पर हिन्दी में टेक्स्ट डिस्प्ले करने के लिए


वेब पेज पर हिन्दी में टेक्स्ट डिस्प्ले करने के लिए



वेब पेज पर हिन्दी में टेक्स्ट डिस्प्ले करने के लिए   (1) ये कोड वर्डपेड में लिखें html head titletext in hindi on html web page /title /head body bgcolor=red text=green p lang=hiहे राम /p /body /html (3) इस फाइल को unicode encoding में filename.html नाम से सेव करें , (3) अब इस फाइल को (इसके एड्रेस को ब्राउज करके ) वेब ब्राउज़र(internet explorer ) में खोले

नेटवर्क पर प्रिंटर को कनेक्ट करना


नेटवर्क पर प्रिंटर को कनेक्ट करना




नेटवर्क पर प्रिंटर को कनेक्ट करना   start -> control panel -> printer and other hardware -> printers and faxes ->add a printer -> next ->a network printer या a printer attached to another computer पर क्लिक करें ->next ->connect to an internet or intranet printer -> url इस फोर्मेट में टाइप करें http://printserver_name/printers/share_name/.printer इसके बाद दिए गए अनुदेशों का पालन करें

फैक्स कंपोनेंट इन्स्टाल करना


फैक्स कंपोनेंट इन्स्टाल करना


फैक्स कंपोनेंट इन्स्टाल करना   -start -> control panel -> Add or Remove Programs -> Add/Remove windows component -> Fax Services->next इसके बाद दिए गए अनुदेशों का पालन करें .इन्स्टाल होने के बाद फैक्स खोलना start -> all programs ->Accessories -> Communications ->Fax Console.

इन्टरनेट कनेक्शन चेक करना


इन्टरनेट कनेक्शन चेक करना



इन्टरनेट कनेक्शन चेक करना   DNS सर्वर का IP एड्रेस पता करना -कमांड प्रोम्प्ट पर c:\> ipconfig/all टाइप करके इंटर दबाएँ .DNS servers की लिस्ट का पहला एड्रेस आपका primary DNS server है.DNS server को ping(Packet InterNet Groper) करना - माना की c:\> ipconfig/all से DNS सर्वर का IP एड्रेस 202.56.240.5 मिला तो अब कमांड प्रोम्प्ट पर c:\>ping 202.56.240.5 टाइप करके इंटर दबाएँ .ping कमांड 4 इन्फोर्मेशन पेकेट DNS सर्वर के IP एड्रेस पर भेजेगा यदि 3 या 4 पेकेट Received होतो इन्टरनेट कनेक्शन काम कर रहा है। यदि एक भी पेकेट Received न हो तो इन्टरनेट कनेक्शन काम नहीं कर रहा है।

wondows keyword short cut


विंडोस कीबोर्ड शोर्टकट



विंडोस कीबोर्ड शोर्टकट   CTRL C कॉपी CTRL X कट CTRL V पेस्ट CTRL Z अन्डू DELETE डिलीट SHIFT DELETE डिलीट (बिना रिसाईकिल बिन रखे) F2 रिनेम CTRL RIGHT ARROW कर्सर को अगले शब्द के शुरू में रखता है CTRL LEFT ARROW कर्सर पिछले शब्द के शुरू में रखता है. CTRL DOWN ARROW कर्सर को अगले पैराग्राफ के शुरू में रखता है . CTRL UP ARROW कर्सर को पिछले पैराग्राफ के शुरू में रखता है. CTRL A सेलेक्ट आल F3 सर्च ALT ENTER सेलेक्टेड आइटम की प्रोपर्टी ALT F4 एप्लीकेशन विंडो को बंद करता है ALT SPACEBAR एक्टिव विंडो का शोर्टकट मेनू CTRL F4 डाकुमेंट विंडो को बंद करता है ALT TAB खुले हुए आइटम्स के बीच स्विच करता है ALT ESC Cycle जिस क्रम में विंडोस खुले F4 एड्रेसबार लिस्ट CTRL ESC स्टार्ट मेनू F10 एक्टिवेट मेनूबार F5 रिफ्रेश एक्टिव विंडो . BACKSPACE बेक ESC केंसिल कर्रेंट टास्क SHIFT जब DVD इन्सर्ट हो ऑटोरन को रोकता है TAB फोकस आगे बढाना SHIFT TAB फोकस पीछे करना F1 हेल्प Window स्टार्ट मेनू window BREAK सिस्टम प्रोपर्टी window D डेस्कटॉप window M मिनिमाईज़ आल window Shift M रिस्टोर आल window E माय कम्प्युटर window F सर्च CTRL window F सर्च कम्प्युटर window L सर्च कम्प्युटर या स्विच यूजर window R रन डायलोग बॉक्स window U यूटिलिटी मेनेजर Windows Explorer END एक्टिव विंडो का बाटम HOME एक्टिव विंडो का टॉप NUM LOCK * सेलेक्टेड फोल्डर के सभी सबफोल्डर NUM LOCK numeric keypad ( ) सेलेक्टेड फोल्डर का कंटेंट NUM LOCK numeric keypad (-) कोलेप्स सेलेक्टेड फोल्डर LEFT ARROW कोलेप्स सेलेक्शन RIGHT ARROW डिस्प्ले कोलेप्सड सेलेक्शन Windows mediaplayer ctrl o ओपन ctrl u ओपन url ctrl w क्लोस ctrl n नई प्लेलिस्ट ctrl d एडिट कर्रेंट प्लेलिस्ट ctrl 1 फुल मोड़ ctrl 2 स्किन मोड़ alt enter फुल स्क्रीन f 5 रिफ्रेश ctrl p प्ले/ पाउस ctrl s स्टॉप ctrl shift g फास्ट प्ले ctrl shift n नोर्मल प्ले ctrl shift s स्लो प्ले ctrl b पिछला ctrl f अगला ctrl shift b रिवाईंड ctrl shift f फास्ट फारवर्ड ctrl h शफल ctrl t रिपीट ctrl shift c केप्शन & subtitle f10 वोल्यूम अप f 9 वोल्यूम डाउन f 8 म्यूट ctrl e इजेक्ट

रन कमांड की लिस्ट


रन कमांड की लिस्ट



रन कमांड की लिस्ट   pbrush या mspaint - पेंट wab - विंडोस एड्रेस बुक regedit - रजिस्ट्री एडिटर mstsc - रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन pinball - पिनबाल taskmgr - टास्क मेनेजर msinfo32 - सिस्टम इन्फोर्मेशन shutdown -s - विंडोस शटडाउन shutdown -r - विंडो रिस्टार्ट utilman - यूटिलिटी मेनेजर telnet - टेलनेट क्लाईंट packager - ऑब्जेक्ट पेकेजर tcptest - TCP टेस्टर osk - ओन स्क्रीन कीबोर्ड sysedit -सिस्टम कोन्फ़िगुरेशन एडिटर intl.cpl -रीजिनल & लैंग्वेज सेटिंग msimn - आउटलुक dialer - फोन डायलर command - कमांड प्रोम्प्ट calc - केलकुलेटर wmplayer - विंडोस मीडिया प्लयेर (Percentage Symbol)temp(Percentage Symbol)- टेम्प फोल्डर telephon.cpl - टेलेफोन & मोडेम ओप्शन odbccp32.cpl - ODBC डाटा सोर्स एडमिनिस्ट्रेटर perfmon - पर्फोर्मेंस मोनिटर fsmgmt.msc - शेयर्ड फोल्डरस wscui.cpl - सिक्योरिटी सेंटर mmsys.cpl - साउंड & ऑडियो cliconfg - SQL क्लाईंट कोंफिगुरेशन spider - कार्ड गेम msconfig - सिस्टम कोंफिगुरेशन यूटिलिटी sysdm.cpl - सिस्टम प्रोपर्टीज nusrmgr.cpl - यूज़र अकाउंटस ntmsmgr.msc - रिमूवेबल स्टोरेज conf - नेटमीटिंग printers -प्रिंटर्स & फेक्स powercfg.cpl - पॉवर कोंफिगुरेशन services.msc - सर्विसेस charmap - केरेक्टर मेप cleanmgr - क्लीन अप notepad -नोटपेड clipbrd - क्लिपबोर्ड rsop.msc - रिजलटेंट सेट ऑफ़ पालिसी rasphone -रिमोट एकसेस फोनबुक ac3filter.cpl - AC3 फ़िल्टर खोलता है dxdiag -डायरेक्ट एक्स ड़ायग्नोस्टिक टूल eudcedit -प्राइवेट केरेक्टर एडिटर eventvwr -इवेंट व्यूवर iexpress -आई एक्सप्रेस magnify - मेगनीफायर narrator - नरेटर tourstart - विंडोस टूर iexplore - इंटरनेट एक्स्प्लोरर winhelp - विंडोस हेल्प moviemk - मूवी मेकर accwiz -असेसिबिलिटी विजार्ड mobsync -सिन्क्रोनाईज़ sfc /scanonce - सिस्टम फाइल चेकर यूटिलिटी (अगले बूटिंग पर) logoff -लोग ऑफ (Percentage Symbol)windir(Percentage Symbol) - विडोस फोल्डर drwtsn32 -डॉ. वाटसन

एमएस एक्सेस में टेबल & फॉर्म बनाना

एमएस एक्सेस में टेबल & फॉर्म बनाना




एमएस एक्सेस में टेबल & फॉर्म बनाना   start -> all programs -> Microsoft Office ->microsoft office access 2007-> Blank Database -> file name यहाँ डाटाबेस का नाम टाइप करें ->create ->अब फील्ड का नाम टाइप करते जाएं और टैब या इंटर दबातें जाएं ;फिर कोलम हेडिंग के नीचे डाटा भरें ->create menu -> more forms -> form wizard ->यहाँ टेबल को सेव करने के लिए पूछा जाएगा ; yes पे क्लिक करें ->नाम टाइप करके ;ok पे क्लिक करें ->अब select all >> पे क्लिक करें -> next -> next ->next ->finish अब नेवीगेशन कंट्रोल से अगले ;पिछले रेकॉर्ड्स देख सकते है।

system restore


सिस्टम रिस्टोर करन




सिस्टम रिस्टोर करना   पहले सभी खुले हुए प्रोग्राम्स बंद कर दे ; start -> all programs -> Accessories ->system tools ->system restore ->create a restore point ->next ->restore -> point description यहाँ रिस्टोर पॉइंट का नाम टाइप करें -> create -> home -> restore my computer to an earlier time -> next -> select a restore point -> next -> next ->अब कम्प्यूटर रिस्टार्ट होने दें ->ok

बेच फाईल बनाना


बेच फाईल 



बेच फाईल बनाना   start -> Run -> टाइप  करें cmd  -> इंटर दबाएँ  फिर प्रोम्प्ट के आगे टाइप करें   c:\> copy con  filename.bat  इंटर दबाएँ    ver    vol    dir    net user    pause    exit   अब f 6 या  ctrl z दबाकर इंटर दबाएँ   प्रोम्प्ट के आगे फाईल का नाम टाइप करें c:\> filename फिर इंटर दबाएँ

folder shareing

फोल्डर शेयरिंग




फोल्डर शेयरिंग   दोनों कंप्यूटरों में एक-एक फोल्डर बना लीजिए, इसे कोई नाम दीजिए।इस फोल्डर पर राइट क्लिक करें Properties पर क्लिक करें। अब Sharing tab को सलेक्ट कर लें। अब Share this folder को सलेक्ट करें और फिर SharedFolder जैसा कोई नाम दीजिए। दूसरे कंप्यूटर में आपको अपना शेयर्ड फोल्डर इसी नाम से दिखाई देगा। अब OK बटन दबा दीजिए। उपयोग करें : Start -> Settings -> Network Settings->My Network Places पर क्लिक करें। अब Entire Network पर क्लिक करें और फिर Microsoft Windows Network पर डबल क्लिक करें। अपने वर्कग्रुप के नाम पर डबल क्लिक करके देखिए, दूसरे कंप्यूटर का नाम दिखाई देगा। दूसरे कंप्यूटर के नाम पर क्लिक करके देखिए, उसमें आपका शेयर्ड फोल्डर दिखाई देगा और उसके भीतर पड़ी फाइलें भी। अब इस कंप्यूटर की फाइलें दूसरे कंप्यूटर पर access होने लगी हैं। इधर से फाइलें उधर कॉपी करके देखिए।

workgroup bnana

Workgroup bnaana


वर्कग्रुप ऐसे बनाएं

वर्कग्रुप ऐसे बनाएं   सबसे पहले Start ->Control Panel->System पर जाएं -> Computer Name tab पर जाएं और Change बटन पर क्लिक करें। Computer Name Changes डायलॉग बॉक्स में अपने कंप्यूटर का नाम डालें। यह प्रक्रिया दूसरे कंप्यूटर में भी दोहराएं और उसे एक दूसरा नाम दें।कंप्यूटरों को जोड़ने वाले वर्कग्रुप (नेटवर्क) का भी एक नाम होना चाहिए।कंप्यूटर का नाम देने के बाद उसके नीचे ही Member of Workgroup नामक बॉक्स में अपने वर्कग्रुप का नाम भर दीजिए (जैसे me Network)। यह प्रक्रिया दोनों कंप्यूटरों में पूरी करें। याद रहे, दोनों कंप्यूटरों के वर्कग्रुप का नाम एक समान होना चाहिए। ओके बटन दबा दें और दोनों कंप्यूटर एक बार रिस्टार्ट होंगे। रिस्टार्ट होते ही आपका नेटवर्क तैयार होगा।


windows xp tips

Windows XP tips






विंडोस एक्सपी में हिंदी में टाइप करने के लिए

विंडोस एक्सपी में हिंदी में टाइप करने के लिए   start->all programs->Accessories->Accesibility->on screen keyboard->settings->font >kundli



विंडोस को मिनिमाज करने के लिए

विंडोस को मिनिमाज करने के लिए   सभी खुली हुई विंडोस को मिनिमाज करने के लिए - window m या window d

सीडी /डीवीडी पर डाटा राईट करना


सीडी /डीवीडी पर डाटा राईट करना



सीडी /डीवीडी पर डाटा राईट करना   सीडी /डीवीडी ड्राईव पर राईट क्लिक करें ->Properties ->Recording->Enable CD Recording on this drive ->Apply ->My Computer में उन फाईलों & फोल्डर्स को सेलेक्ट करो जिन्हें राईट करना है फिर उन्हें कॉपी करके सीडी /डीवीडी ड्राईव में पेस्ट करें फिर साइड पेनल के आप्शन Write these files on CD पर क्लिक करें

Google search tips

Google search tips

गूगल सर्च टिप्स

गूगल सर्च टिप्स   यह मेरी पहली पोस्ट है. इसमें आपके लिए गूगल के कुछ टिप्स दे रहा हूँ जिससे आपको गूगल सर्च में बेहतरीन परिणाम मिल सकते हैं. 1.अगर आप गूगल में कोई शब्द सर्च करना चाहते हैं और आप चाहते हैं की गूगल वो शब्द किसी विशेष साईट में से ही सर्च करे तो इसके लिए आपको सर्च बॉक्स में यूँ लिखना होगा,उदाहरण के तौर पर आपको bollywood शब्द सर्च करना है और सिर्फ yahoo.com में सर्च करना है तो आप यूँ लिखेंगे- bollywood site:www.yahoo.com फिर सर्च करें तो गूगल आपको याहू के ही परिणाम दिखायेगा. 2.अगर आप वो ही साइट्स सर्च करना चाहते हैं जिसके एड्रेस में आपका सम्बंधित शब्द आता है,उदाहरण के तौर पर आप hindi शब्द वाली साइट्स सर्च करना चाहते है तो सर्च बोक्स में यूं लिखेंगे- allinurl:hindi तो गूगल आपको वही साइट्स सर्च करके देगा जिनके address में hindi शब्द आता है. 3.अगर आप गूगल में सिर्फ फाइल्स सर्च करना चाहते हैं उदाहरण के लिये आप hindi शब्द से सम्बंधित pdf फाइल्स सर्च करना चाहते हैं तो सर्च बोक्स में यूं लिखेंगे- hindi filetype:pdf फिर सर्च करेंगे तो गूगल आपको आपकी सर्च की हुई pdf फाइल्स ही दिखायेगा,और आप इन को direct डाउनलोड भी कर सकते हैं.


Monday, 5 September 2016

कंप्यूटर की किसी भी सर्विस को डिसेबल करें


कंप्यूटर की किसी भी सर्विस को डिसेबल करें



कंप्यूटर की किसी भी सर्विस को डिसेबल करें अगर आप चाहते हैं कि आपकी गैर मौजूदगी में कोई आपके कंप्यूटर पर इन्टरनेट न चला सके या आपका सीडीरोम इस्तेमाल न कर सके या दूसरी कोई भी सर्विस यूज न कर सके तो इसके लिए आप निचे बतायी गयी बातों पर अमल करें. सबसे पहले start पर जाएँ फिर control panel खोलें फिर system को खोलें . अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी उसमें hardware पर क्लिक करें. फिर device manager को खोलें अब आपके सामने आपके सिस्टम की सभी सर्विसेस की लिस्ट आ जाएगी. अब अगर आपको सीडीरोम को डिसेबल करना हो तो CD-ROM drives के साथ वाले को क्लिक करें अब आपके कंप्यूटर की सीडीरोम की डिवाइस नज़र आएगी उस पर राईट क्लिक करें और प्रोपर्टी में जाएँ अब आपके सीडीरोम की विंडो खुलेगी उसमें सबसे निचे use this device(enable) का आप्शन नज़र आएगा उसको बदल कर do not use this device(disable) सेलेक्ट कर दें. अब आपका सीडीरोम डिसेबल हो गया अब कोई भी आपके सीडीरोम को इस्तेमाल नहीं कर सकता .अब अगर आप इन्टरनेट को डिसेबल करना चाहते हैं तो लिस्ट में से modems को सेलेक्ट कर के डिसेबल कर दें.इसी तरह आप जिस सर्विस को बंद करना चाहें कर सकते हैं .सर्विस को वापस चालू करने के लिए use this service (enable) को सेलेक्ट कर दें .

computer data save

Computer data save 


महत्वपूर्ण डाटा को करें सुरक्षित बिना सोफ्टवेयर के

महत्वपूर्ण डाटा को करें सुरक्षित बिना सोफ्टवेयर के   अगर आप चाहते हैं कि आपके कंप्यूटर में आपका महत्वपूर्ण डाटा कोई दूसरा व्यक्ति देख न सके इसके लिए कुछ तरीके हैं इनसे आप कुछ हद तक अपना महत्वपूर्ण डाटा दूसरों से सुरक्षित रख सकते हैं वो भी बिना किसी सोफ्टवेयर के. 1. सबसे पहले वो तरीका जो सबसे ज्यादा काम में लिया जाता है. इसमें फोल्डर को lock नहीं लगाया जाता बल्कि छुपा दिया जाता है. जिस फ़ाइल या फोल्डर को छुपाना हो उस पर राईट क्लिक करके property में जाएँ.अब सबसे नीचे जाकर hidden को चेक कर दें,फिर apply करके ओके कर दें. अब ऊपर टूलबार में tools पर जाएँ फिर folder options पर क्लिक करें अब जो विंडो खुले उसमें view पर क्लिक करें.अब advanced setting में do not show hidden files and folders को सेलेक्ट करें और apply करके ओके कर दें.अब आपका फोल्डर अपनी जगह से गायब हो जायेगा और कोई भी उसे देख नहीं पायेगा .फोल्डर को वापस लाने कि लिए folder options की विंडो में show hidden files and folders को सेलेक्ट कर दें. 2.इसमें फ़ाइल या फोल्डर को पासवर्ड के द्वारा lock कर दिया जाता है.जिस फ़ाइल या फोल्डर को lock करना है उस पर राईट क्लिक करें फिर send to compressed (zipped) folder को क्लिक कर दें. अब उसी नाम का दूसरा जिप फोल्डर बन जायेगा उस फोल्डर को खोलें. अब ऊपर दिए गए file मेनू में जाएँ वहां से add a password को सेलेक्ट करें. अब अपनी मर्जी का पासवर्ड देकर ओके कर दें. अब कोई भी आपके डाले गए पासवर्ड के बिना फाइल या फोल्डर को खोल नहीं सकेगा. 3.यह तरीका थोड़ा कम सुरक्षित है.इसमें फोल्डर को छुपा दिया जाता है.लेकिन फोल्डर अपनी जगह से हटता नहीं है.इसमें सिर्फ नज़र को धोका दिया जाता है और आम कंप्यूटर यूजर इसको देख नहीं पाता. इसके लिए जिस फोल्डर को छुपाना हो उस पर राईट क्लिक करके rename करें अब keyboard से alt 255 टाइप करके enter कर दें अब आपका बिना नाम का फोल्डर बन जायेगा. अब इस पर राईट क्लिक करके property में जाएँ फिर customise पर क्लिक करें फिर निचे change icon पर क्लिक करें.अब आपके सामने बहुत से icon नज़र आयेंगे उसमे से खाली icon को जिस में कुछ दिखाई नहीं दे रहा हो सेलेक्ट कर दें.फिर apply करके ओके कर दें. अब आपका फोल्डर तो वहीँ रहेगा लेकिन दूसरों को आसानी से मालुम नहीं चलेगा कि यहाँ कोई फोल्डर है. इन तीनो तरीकों में दूसरा तरीका सबसे ज्यादा सुरक्षित है.



cd rom


सीडीरोम ड्राइव को लम्बे समय तक खराब होने से बचाएं



सीडीरोम ड्राइव को लम्बे समय तक खराब होने से बचाएं   आप यह सोच कर नया कंप्यूटर लेकर आये कि नया कंप्यूटर कुछ साल कोई समस्या पैदा नहीं करेगा और आमतौर पर कोई समस्या करता भी नहीं है. लेकिन एक चीज है जो कुछ महीनो में ही समस्या पैदा करने लग जाती है,वो है सीडी या डीवीडी रोम ड्राइव. इसमें कई तरह कि समस्या आने लग जाती है कभी भरी हुई सीडी को खाली बताती है कभी सीडी राईट करते समय बीच में जाकर रुक जाती है कभी नो डिस्क बताती है इस तरह कई समस्या आने लग जाती है और यही सीडी दोस्त के कंप्यूटर पर बिलकुल सही चलती है.फिर आप दुखी होकर नया सीडीरोम ड्राइव लगवाते हैं.लेकिन क्या कभी आपने यह सोचा है कि यह समस्या क्यों आती है? मेरे कई दोस्तों को भी यही समस्या आई तो मैंने पुछा कि क्या आप सीडी को सीधे ही सीडीरोम ड्राइव से चलाते हैं तो उन सब का जवाब हाँ में था.सीडी को डायरेक्ट सीडीरोम ड्राइव पर चलाने से इसका हेड और लेंस बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं. तो प्रिय पाठकों अगर आप अपने सीडीरोम को लम्बे समय तक खराब होने से बचाना चाहते हों तो कुछ बातों का ध्यान रखें. जब भी कंप्यूटर पर सीडी से मूवी देखनी हो या गाने सुनना हो या सोफ्टवेयर इन्स्टाल करना हो तो सीडी को सीधे ही सीडीरोम ड्राइव में ना चलायें बल्कि पहले अपनी हार्डडिस्क पर कॉपी करें फिर वहां से जो करना है करें.दूसरी बात अपने कंप्यूटर में स्क्रेच लगी हुई सीडी ना चलायें.अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपका सीडीरोम ड्राइव कई महीने नहीं बल्कि कई सालों तक कोई प्रॉब्लम नहीं करेगा.

computer se program hatna

Computer se program htne k liye
कंप्यूटर से प्रोग्राम हटायें अलग तरीके से

कंप्यूटर से प्रोग्राम हटायें अलग तरीके से आप अपने कंप्यूटर से किसी भी प्रोग्राम को हटाने के लिए क्या करते हैं? जाहिर सी बात है कन्ट्रोल पेनल में जाकर add and remove programs में जाकर remove करते हैं. लेकिन हमारे कंप्यूटर में कुछ ऐसे प्रोग्राम भी होते हैं जो स्टार्ट मेनू के all programs में तो दिखाई देते हैं लेकिन add and remove programs में दिखाई नहीं देते. तो ऐसे प्रोग्राम को आप कंप्यूटर से कैसे हटायेंगे? इस तरह के प्रोग्राम को हटाने के लिए सबसे पहले start फिर run में जाएँ.वहां टाइप करें c:/windows/installer फिर ओके कर दें.अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमें आपके सभी प्रोग्राम्स के installer होंगे लेकिन आप उनको पहचान नहीं पाएंगे.इसके लिए आप माउस पॉइंटर को एक एक करके सभी installer के पास ले जाएँ वहां आपको प्रोग्राम का नाम नजर आ जायेगा.अब जिस प्रोग्राम को आप हटाना चाहते हैं उस पर राईट क्लिक करें फिर uninstall पर क्लिक करदें.आपका प्रोग्राम हट जाएगा.


How to hard reset nokia 1100

How to hard reset Nokia 1100


Note: All data will be erased after Reset

Hard Reset via hardware key

Press and Hold * key + 3 key + Call button + Power button until you see logo Nokia.
Then release all hold buttons.
It will ask security code, input default security code of Nokia 1100: 12345
Now your device will reset and restart.
Hard Reset via menu option

Switch on your phone.
Then press Menu button, and enter to Menu -> Settings -> Restore Factory Settings.
Confirm this operation -> tap Yes.
Now your phone will reset and restarts.


Hard Reset Nokia 1100 with special code / master key / shortcut / secret key:

Try to type: *#7370# and it will ask the security code of Nokia 1100, press 12345.



Mcent trick

mcent trick


 आज मैं आप लोगों को mCent trick free recharge के बारे में बताने जारहा हूँ mCent एक mobile app है जिसे आप अपने Android or Apple दोनों मोबाइल में इन्स्टाल कर सकते हो और इस से Unlimited Mobile Recharge कमा सकते हो, बस इसके लिए आप को कुछ स्टेप्स करने होते हैं, अगर आप लोगों ने यह स्टेप्स सही तरीके से किया तो आप इस mCent trick से हजारो रुपये का मोबाइल रीचार्ज कमा सकते हो। आप अपने कमाए गए mCent Free Recharge को किसी भी mCent यूसर को गिफ्ट भी कर सकते हो या अपने किसी फ्रेंड या फॅमिली मेम्बर के मोबाइल नंबर को रीचार्ज कर सकते हो। तो आइये जानते है की mCent से कैसे Unlimited Mobile Recharge कमाया जाता है।



सबसे पहले इस दिये गए लिंक से mCent को Download करें। Click Here (इस mCent app में हमारे द्वारा कुछ बदलाव किए गए है इस लिए यहीं से क्लिक कर डौन्लोड करें)
अपने मोबाइल नंबर से Signup करें।
इसके बाद mCent में जा कर कोई भी एक App Download करें, इस से आपका mCent Account Activate हो जाएगा।
इसी तरहा mCent में जाकर App Download करते रहें और फ्री रीचार्ज कमाते जाएँ।
इसके साथ साथ mCent आपको हर रोज 1 Rs. भी देता है।
पढे :- 100% PAYTM WALLET CASH BACK COUPON 2015

REFERRALS द्वारा जादा रीचार्ज कमाना

mCent में आप app download करके तो फ्री रीचार्ज कमाते ही हो इसके साथ साथ यदि आप mCent को अपने दोस्तो या फॅमिली मेम्बर्स को Referrals करते हो तो उस से आप जादा पैसे कमा सकते हो mCent कभी 40 कभी 50 और कभी 70 रुपए तक एक Referrals के देता है। आप WhatsApp, Facebook, Gmail, Messaging, eMail और Direct Link के द्वारा भी Refer कर सकते हो। इस के लिए आप को नीच दिये गई फोटो में बताया गया है कि आप को कहाँ पर क्लिक करना है.



वहाँ पर क्लिक कर किसी भी ऑप्शन द्वारा अपने दोस्तो को mCent Refer करें और एक app download करने के लिए जरूर कहें तभी आप को Referrals का पैसा मिलेगा, और यदि आप के पास एक से जादा मोबाइल नंबर है और यदि आप जादा पैसा कमाना चाहते हैं तो अपने Referrals लिंक को कॉपी कर के रख लो और निचे दिये गए स्टेप्स दोहराएँ।



अपने मोबाइल से mCent के अप्प को uninstall कर लें।
किसी भी Browser को open कर अपना Referrals लिंक टाइप करें।
आप अपने आप Google Play Store में जाएंगे और फिर से mCent को download करें।
अपने किसी दूसरे Mobile Number से Signup करें। (जो पहले mCent में इस्तेमाल नही किया हो )
कोई भी एक अप्प डौन्लोड करें। और थोड़ा इंतजार करें। जैसे ही आप को यहाँ अप्प डौन्लोड का पैसा मिलेगा तुरंत आप के पहले वाले mCent Account में आप के Referrals के पैसे आजाएंगे।
इन स्टेप्स को आप जितनी बार दोहराएंगे उतना जादा Free Talk Time आप पाएंगे।


फोन को बदलिये वायरलैस माउस में बिलकुल फ्री


फोन को बदलिये वायरलैस माउस में बिलकुल फ्री


सर्दी के मौसम में Wireless Mouse का मजा अलग ही है, अगर आप रात में Computer पर कोई Movie देख रहे हैं और आपको अचानक Pause करना पडे या Volume कम या ज्यादा करना हो या Computer बन्द करना हो, अगर आपके पास Wireless Mouse है तो यह सारे काम एक Remote Control की तरह आसानी से हो जायेगें, लेकिन अगर नहीं तो बैड से उठना ही पडेगा, जो सर्दी में बहुत खराब लगता है, लेकिन अगर आपके पास android Phone है तो आप Absolutely Free बिना एक पैसा खर्च किये आसानी से उसे wireless mouse में बदल सकते हैं, आइये जानते हैं कैसे -
आपको अपने android Phone को Wireless mouse में बदलने के लिये अपने Computer और android Phone में Android Mouse and Keyboard Apps Download करना होगा। यह Apps android Phone के लिये आप Google Play Store से Download कर सकते हैं तथा Computer के लिये आप Android Mouse की Site से Download कर सकते हैं।
Computer में जब आप Android Mouse and Keyboard Apps करायेगें तो यहॉ आपको IP Address दिखाई देगा, यह हर Computer का अलग होता है। सब इसे नोट कर लीजिये।
अब अपने android Phone में इस Apps को रन कीजिये।
यहॉ आपको App ओपन करते ही Wi-Fi and Bluetooth का Option आयेगा, यहॉ Wi-Fi को सलैक्ट कर अपने Computer से नोट की गयी IP Address को Type कर दीजिये और Connect कर दीजिये, बन गया आपका android Phone एक wireless mouse वह भी Absolutely Free

facebook security setting

Facebook security setting


मजबूत पासवर्ड बनायें-
किसी भी एकाउन्ट की सुरक्षा के लिये एक मजबूत Password का होना आवश्यक है, बहुत से लोग बहुत आसान से पासवर्ड बना लेते हैं, जिनको हैक करना बच्चों का काम होता है जैसे - आपका नाम, आपका मोबाइल नम्बर, आपका पता, आपका बैंक एकाउन्ट नम्बर, आपके व्हीकल का नम्बर, आपका उपनाम आदि। याद रखें इस तरह के Password को बहुत आसानी से हैक किया जा सकता है, एक मजबूत Password बहुत जरूरी हैा
Password के लिये जरूरी बातें -
पासवर्ड कम से कम 8 या उससे ज्यादा अक्षर वाला होना चाहिये
पासवर्ड में अंग्रेजी के अपरकेस लैटर का प्रयोग होना चाहिये जैसे - A,B,C
पासवर्ड में अंग्रेजी के लोअरकेस लैटर का भी प्रयोग होना चाहिये जैसे - a,b,c
पासवर्ड में नम्बर का भी प्रयोग होना चाहिये - 0,1,2,3,4,5,6,7,8,9
पासवर्ड में इन प्रतीक चिन्हों का भी प्रयोग होना चाहिये - ~,!,@,#,$,%,^,&,*,(,),_,+....
अगर आप इन सभी अक्षरों मिलाकर पासवर्ड बनायेंगें तो वह कुछ इस प्रकार का दिखाई देगा -
Abc@1234,
Hki@#125c
GB#152$fv
आप जितना चाहें उतना मतबूत पासवर्ड बना सकते हैं, लेकिन यह आपको भी याद रहना चाहिये इस बात की ध्यान रहिये।

लॉग आउट करना ना भूलें -
अपना फेसबुक एकाउन्ट जब भी यूज करें, तो काम होने के बाद उसे लॉग आउट करना ना भूलें, ऐसा करने से इसे आसानी से हैक किया जा सकता है। इसे हमेशा लॉग आउट करें।

फेसबुक के नये सिक्योरिटी फीचर का प्रयोग करें -
फेसबुक ने अपने सिक्योरिटी फीचर्स में यह सुविधा दे रखी है कि कोई व्यक्ति आपके एकाउन्ट को गलत तरीके से खोलने की कोशिश करें तो आपको ईमेल के माध्यम से उसकी सूचना प्राप्त हो जायेगी, इस फीचर को सक्रिय करने के लिये लॉगिन करने के बाद एकाउंट सेटिंग में जाकर एकाउंट सिक्योरिटी ऑप्शन ईमेल नोटिफिकेशन बॉक्स में क्लिक कर दें, अब जब भी कोई व्यक्ति गलत पासवर्ड का प्रयोग करके आपके एकाउन्ट को खोलने की कोशिश करेगा तो आपको मेल प्राप्त हो जायेगा।

हाईपर टेक्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल सिक्योर चैक करें -
जब आप अपने बेवब्राउजर में फेसबुक में लॉगइन करें यूआरएल के शुरुआत में HTTPS साथ ही ताले का प्रतीक चिन्ह अवश्य चैक करें, यदि यह दिखाई न दे तो तुरंत लॉग आउट करें। हो सकता है आपको ब्राउजर पुराना हो गया हो, इसके लिये अपने बेवब्राउजर का नया वर्जन डाउनलोड करें।


वेबसाइट का शार्टकट डेस्‍कटॉप पर बनायें

वेबसाइट का शार्टकट डेस्‍कटॉप पर बनायें



 आज मैं आपको जो जानकारी देने जा रहा हॅू वह आपके बहुत काम आयेगी, आपने अक्‍सर किसी फाइल/फोल्‍डर के shortcut को desktop पर बनाया होगा, लेकिन मैं आज आपको आपकी मनपसन्‍द वेबसाइट का shortcut आपके desktop पर बनाने का तरीका बताने जा रहा हॅू इससे आपके केवल desktop पर बने shortcut पर डबल क्लिक करके बिना ब्राउजर में साइट का नाम डाले ही उसको ओपन कर सकते हैं, यह बहुत ही सरल प्रक्रिया है,
सबसे पहले अपने desktop पर राइट क्लिक करें, New जाये  और shortcut को चुनें,



जिससे यह Shortcut Wizard ओपन हो जायेगा



अब इस  Shortcut Wizard में type the location of the item में अपनी साइट का नाम डालिये



अगर आपको नाम नहीं पता है तो अपने internet browser के address bar में लिखे हुए वेबसाइट के नाम को ctrl+c दबाकर कॉपी कर लिजिये और Shortcut Wizard में  ctrl+v दबाकर पेस्‍ट कर दीजिये। इसके बाद Next पर क्लिक कीजिये, जिससे आपके सामने यह विण्‍डो आ जायेगी



यहॉ आपको अपने Shortcut को नाम देना है, जैसे आप Google का Shortcut बना रहे हैं तो आप यहॉ  Google लिख सकते हैं, जिससे आप उस Shortcut को पहचान सकें कि यह Shortcut किस साइट का है। इसके बाद Finish पर क्लिक कर दीजिये।

तो कुछ इस तरह से आपके desktop पर Shortcut दिखाई देने लगेगा। अब बस इस  Shortcut  पर माउस के डबल क्लिक कीजिये और आपके सामने आपकी गूगल की साइट अपने आप खुल जायेगी।
आप इसके एक और चीज एड कर सकते हैं, अगर आप चाहें तो Shortcut का भी Shortcut बना सकते है यानी कीबोर्ड Shortcut, इसके लिये आपको Shortcut पर माउस से राइट क्लिक करना होगा और प्रौर्पटीज को सलेक्‍ट करना होगा



 जिससे Shortcut की प्रार्पटी विण्‍डो खुल जायेगी




अब यहॉ आपको Web Documents टैब पर क्लिक करना होगा, यहॉ आपको Shortcut key आप्‍शन मिलेगा,  इससे बाक्‍स में माउस के क्लिक करें, और कीबोर्ड से कोई भी बटन दबाये मान लिजिये मुझे गूगल के लिये ही  कीबोर्ड शार्टकट बनाना था, इसलिये मैने कीबार्ड से केवल G बटन दबाया तो यहॉ पर अपने आप Shortcut key जनरेट हो गयी , Ctrl+Alt+g यानी कीबोर्ड से Ctrl, Alt के साथ में g दबाने से भी यह साइट अपने आप खुल जायेगी।



  Change icon आप्‍शन में जाकर आप इसका आइकन भी बदल सकते हैं।




7 फ्री बेहतरीन डेस्‍कटॉप टू मोबाइल मैसेजिंग सर्विस

7 फ्री बेहतरीन डेस्‍कटॉप टू मोबाइल मैसेजिंग सर्विस


आजकल फोन से बात हो ना हो दोस्‍तों से चैटिंग/मैसेजिंग जरूर होती है, कारण भी स्‍पष्‍ट सा है फोन से बात करने में ज्‍यादा पैसे खर्च होते हैं और चैट या मैसेज करने में बहुत कम आप छोटे से इन्‍टरनेट खर्चे में महीने भर में सेंकडों बार अपने दोस्‍तों से मैसेजिंग या चैटिंग कर करते हैं और जब से एड्राइड आया है तक इस मैसेजिंग एप की बाढ सी आ गयी है। इन्‍टरनेट पर हजारों एप हैं जो आपको इन्‍टरनेट से जरिये अपने दोस्‍तों से जुडने तथा मैसेज भेजने की सु‍विधा प्रदान करती हैं,‍ जिनमें कुछ तो वीडियो कॉलिंग सुविधा भी दे रही हैं।

आपने मोबाइल से मोबाइल पर चैंटिग जरूर की होगी, लेकिन अगर यही एप आपके डेस्‍कटॉप कम्‍प्‍यूटर में हो तो चैटिंग और मैसेजिग करने का अलग ही मजा है, ऐसी ही कुछ मैसेजिंग सर्विस हैं जो डेस्‍कटॉप से मोबाइल फोन पर इन्‍टरनेट के माध्‍यम से चैंटिग और मैसेजिग एप्‍लीकेशन उपलब्‍ध करा रहीं हैं, जिन्‍हें आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं तो आईये जानते हैं -

Wechat
वीचैट मोबाइल की दुनिया में जाना पहचाना नाम बन गया है, इसमें Voice Chat के साथ Group Chat, Moments, Free Call, Video Call, Sticker Gallery, Broadcast Messages, Friend Radar, Chat History Backup और Web WeChat जैसी सुविधायें हैं और यह आपके iPhone,  Android, Windows Phone के साथ-साथ Mac और Windows के लिये भी यह सर्विस उपलब्‍ध करा कहे हैं, जिससे आप बडी आसानी से डेस्‍कटॉप से मोबाइल फोन पर चैंटिग कर सकते हैं।

Line
पूरी दुनिया में पॉपूलर होने के बाद लाइन अब भारत में भी काफी लोकप्रिय बन गया है, इससे आप Free Messaging, Free Voice & Video Calls, From photo & video sharing to voice messages जैसे सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, यह Android, iPhone, BlackBerry, Windows Phone, Nokia Asha, Firefox OS जैसे Mobile OS को सपोर्ट करता है, साथ ही PC में आप Windows 7, Windows 8 और Mac OS के लिये भी आप line को डाउनलोड कर सकते हैं।

Viber
 Android फोन से फ्री इन्‍टरेनट कॉल viber एप्‍लीकेशन एक बेहतरीन एप्‍लीकेशन है, viber से viber  पर आप 2G इन्‍टरनेट कनेक्‍शन पर  बडी आसानी से वाइस कॉल कर सकते हो, साथ ही साथ अन्‍य फोन पर भी आप viber कॉल कर सकते हो, लेकिन इसके लिये आपको चार्ज देना होगा, अब viber  Android के अलावा Windows, Mac और Linux OS के लिये भी उपलब्‍ध है, विण्‍डोज के लिये viber से आप Best-quality HD voice calls, Video calls, Text, photo and sticker messages, Full sync between your mobile and Windows, Transfer ongoing calls between devices जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हो।

Skype
Skype अपने  free phone calls और free Video calls के लिये जाना पहचाना App है, Skype से आप भारत में कहीं भी किसी भी phone पर  free calls कर सकते हो, बस दूसरे व्‍यक्ति के पास भी Skype होना चाहिये, ऐसा नहीं है कि बिना Skype के आप Call नहीं कर सकते हैं, लेकिन उसके लिये आपको Pay करना होगा, इसके लिये Skype की Site पर Rates दिये गये हैं, जो आप स्‍काइप की साइट से पता कर सकते हो। Skype से Computer से Computer, Computer से Phone तथा Phone से Phone पर आसानी से Call कर सकते हैं, बस आपके पास Internet Connection और Skype होना चाहिये।

Facebook chat
Facebook भारत का सबसे Popular Social Network है, हजारों, लाखों लोग रोजाना Facebook का प्रयोग करते हैं, इसी कारण Facebook इसे और Popular बनाने के लिये रोज नये feature जोडता है, ऐसा ही एक feature है Facebook Chat. Facebook Chat से आप अपने डेस्‍कटॉप से सीधे अपने मिञों से चैट कर सकते हैं, इसके लिये आपको अपने Facebook अकाउन्‍ट से लॉगइन करना होगा।

Snapchat
Snapchat की खासियत यह है कि इस पर भेजे जाने वाले मैसेज देखे जाने के कुछ सेकंड के भीतर अपने आप डिलीट हो जाते हैं। अभी हाल ही में Snapchat ने कुछ नये फीचर एड किये है पहले इसमें केवल फोटो-विडियो भेजे जा सकते थे, लेकिन अब टेस्क्ट और विडियो चैट भी किया जा सकता है। अब आप डेस्‍कटॉप से भी Snapchat को यूज कर सकते हैं, बस स्‍नैपचैट यूजर नेम और पासवर्ड डालिये और शुरू हो जाईये।

Tango
एक नई एप है tango। Mobile Drive में यह iOS, Android, Blackberry और Kindle को सपोर्ट करती है, इसके अलावा विण्‍डोज के लिये भी tango का डाउनलोड उपलब्‍ध है। इसके Features की लिस्‍ट भी अच्‍छी खासी है इसमें Messages- 1 to 1 & group chat, Video & Voice Calls- High quality voice & video calls on 3G, 4G, & Wi-Fi के अलावा Find New Friends, Photo Sharing, Animated Surprises- Personalize your calls & messages with fun animations जैसी यूनिक सुविधायें है।


1 घंटे में कैसे सुखाएं अपना गीला फोन ?

1 घंटे में कैसे सुखाएं अपना गीला फोन ?


बैटरी का स्‍टीकर चेक करें




फोन मैन्‍यूफैक्‍चर कंपनियां हैंडसेट के भीगने पर कोई वारंटी नहीं देती। अगर आपको लगता है पानी फोन के अंदर चला गया है तो इसके लिए फोन का बैक कवर खोले और उसमें लगी बैटरी निकाल लें। बैटरी निकालने के बाद हैंडसेट में बैटरी के नीचे एक छोटा सा स्‍टीकर चिपका होगा जो ज्‍यादातर फोनों में व्‍हाइट कलर का होता है। अगर फोन के अंदर पानी चला गया है तो ये पिंक या फिर रेड कलर में बदल जाता है या फिर अगर फोन के अंदर थोड़ी नमी भी गई है तो इस स्‍टीकर का रंग बदल जाएगा।


हैंडसेट तुरंत स्‍विच ऑफ कर दें




हैंडसेट के भीगने पर उसे ऑन करने की बिल्‍कुल कोशिश न करें, अगर फोन ऑन है तो उसे स्‍विच ऑफ कर दें। अगर पानी की एक बूंद भी फोन के अंदर चली गई तो ये चिप में लगे सर्किंटों को आपस में जोड़ कर उसे खराब कर सकती है साथ आपके फोन में स्‍पार्किंग भी हो सकती है। इसके अलावा फोन में लगी ऐसेसरीज जैसे हेडफोन या चार्जर हटा दें।

कॉटन के कपड़े से फोन को पोंछे




फोन की बैटरी और एसेसरीज निकालने के बाद उसे साफ कपड़े से अच्‍छी तरह से पोंछ लें या फिर अगर आपके पास वैक्‍यूम क्‍लीनर है तो सावधानी पूर्वक फोन को थोड़ा दूर रख कर इसका प्रयोग करें।

सूखे चावल का प्रयोग करें




फोन के अंदर का पानी सुखाने के लिए घर में सबसे अच्‍छा तरीका है "चावल" एक कटोरी सूखे चावल के अंदर फोन को गाड़ दें और उसे धूप में रख दें। दरअसल चावल धूप से अंदर का तापमान बढ़ा देगा जो फोन के अंदर पानी को सुखा देगा वहीं अगर आप सीधे धूप में फोन को धूप में रखते हैं तो इससे वो खराब भी हो सकता है।

सिलिका जेल के पैकेट प्रयोग करें




जब भी आप कोई नई बोतल या फिर खाने सबंधी कोई डिब्‍बा लाते होंगे उसके अंदर आपको एक छोटी सी पुडि़या भी मिलती होगी ये सिलिका जेल के पाउच होते हैं तो बॉक्‍स या फिर बोतल के अंदर किसी भी तरह की नमी नहीं आने देते। बाजार से आप चाहें तो सिलिका जेल के पाउच को कटोरे में डालकर उसमें 1 हफ्ते के लिए फोन को रखकर छोड़ दें।