धीरे चलता है मोबाइल
आमतौर पर जब आपके मोबाइल की 'इंटरनल स्टोरेज' भर जाती है तो डिवाइस धीरे काम करने लगता है। इससे बचने का आसान तरीका है कि या तो आप अनचाही एप्लीकेशन व डेटा को डिलीट कर दें या फिर कुछ डेटा को डिवाइस में मौजूद क्लाउड स्टोरेज या फिर माइक्रो एसडी कार्ड में 'मूव' कर दें।
इसके अलावा आप इस्तेमाल ना हो रही एप्स को बंद कर सकते हैं और साथ ही इन एप्स के 'कैशै' को भी डिलीट कर सकते हैं। एप्स के कैशै डेटा को डिलीट करने के लिए सैटिंग्स में जाकर एप्स पर क्लिक कीजिए, फिर किसी एप को सेलेक्ट कर उसके 'क्लियर कैशै' ऑप्शन को सिलेक्ट कीजिए। इन दो तरीकों को अपनाने से आपका डिवाइस फिर से तेजी से काम कर सकता है।
No comments:
Post a Comment