facebook

Don’t show again | X

Follow Me on Facebook

Join me on social media.

Don’t show again | X

Follow Me on Facebook

Join me on social media.

Tuesday, 6 September 2016

Andriod setting 1

Android setting


Deal with Notification

Deal with Notification स्क्रीन को उपर सें निचे स्वाइप करने पर notifications panel ओपन होता है| यह notifications लॉक स्क्रीन के बीच में दिखाई देते हैं और उन पर टैप करने पर उनसे जुड़े एप्लिकेशन ओपन होंगे| लेकिन अगर आप यह नोटीफिकेशन किसी को दिखाना नही चाहते, तो इन्हे हाईड करने के लिए Setting --> Notification manager --> When device is locked --> don’t show notification को सिलेक्ट करें|



Set up priority mode

Set up priority mode अब वह दिन चल Android Prirority mode गए जब आप नही चाहते ऐसे वक्त अक्सर आनेवाली नोटिफिकेशन या अलर्ट से परेशान होते थे| गूगल ने अब Do Not Disturb फीचर को लॉन्च किया है, जो 'Interruptions' के नाम सें जाना जाता है| आप अपनी जरूरत के हिसाब से priority mode को सेट कर सकते है, और अपना काम या कुछ भी आनंद से कर सकते है| आप Interruptions सेटींग को वॉल्यूम अप या डाउन key प्रेस कर के ऐक्सेस कर सकते है| इसमे None, Priority और All यह तीन मोड है| None- यह सभी नोटिफिकेशन को डिसेबल कर देगा| Priority – यह केवल आपने कस्टमाइज़ किए नोटिफिकेश्न को दिखाएगा| (कस्टमाइज़ करने के लिए Priority interruptions only के सामने के गियर आइकॉन को टैप करे|) All – यह सभी नोटिफिकेश्न को इनेबल करता है|

Enable Battery Saver Mode

Enable Battery Saver Mode एंड्रॉइड 5 लॉलीपॉपने डिवाइस कि बैटरी लाइफ को battery saver mode में 90 मिनट तर बढ़ाने का वादा किया है। Battery saver mode को एनेबल करने के लिए Settings --> Battery --> Battery Mode को टैप करे --> Power Save को सिलेक्ट करें| इसके अलावा यहाँ बैटरी सेटींग में डिवाइस पर चार्च करने से पहले कितना समय बचा है यह दिखाता है| जब आप डिवाइस चार्ज करने केलिए प्लग-इन करते है तो यह पूरी तरह से चार्ज होने के लिए लगने वाला समय भी दिखाता है|


No comments:

Post a Comment