facebook

Don’t show again | X

Follow Me on Facebook

Join me on social media.

Don’t show again | X

Follow Me on Facebook

Join me on social media.

Monday, 5 September 2016

कंप्यूटर की किसी भी सर्विस को डिसेबल करें


कंप्यूटर की किसी भी सर्विस को डिसेबल करें



कंप्यूटर की किसी भी सर्विस को डिसेबल करें अगर आप चाहते हैं कि आपकी गैर मौजूदगी में कोई आपके कंप्यूटर पर इन्टरनेट न चला सके या आपका सीडीरोम इस्तेमाल न कर सके या दूसरी कोई भी सर्विस यूज न कर सके तो इसके लिए आप निचे बतायी गयी बातों पर अमल करें. सबसे पहले start पर जाएँ फिर control panel खोलें फिर system को खोलें . अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी उसमें hardware पर क्लिक करें. फिर device manager को खोलें अब आपके सामने आपके सिस्टम की सभी सर्विसेस की लिस्ट आ जाएगी. अब अगर आपको सीडीरोम को डिसेबल करना हो तो CD-ROM drives के साथ वाले को क्लिक करें अब आपके कंप्यूटर की सीडीरोम की डिवाइस नज़र आएगी उस पर राईट क्लिक करें और प्रोपर्टी में जाएँ अब आपके सीडीरोम की विंडो खुलेगी उसमें सबसे निचे use this device(enable) का आप्शन नज़र आएगा उसको बदल कर do not use this device(disable) सेलेक्ट कर दें. अब आपका सीडीरोम डिसेबल हो गया अब कोई भी आपके सीडीरोम को इस्तेमाल नहीं कर सकता .अब अगर आप इन्टरनेट को डिसेबल करना चाहते हैं तो लिस्ट में से modems को सेलेक्ट कर के डिसेबल कर दें.इसी तरह आप जिस सर्विस को बंद करना चाहें कर सकते हैं .सर्विस को वापस चालू करने के लिए use this service (enable) को सेलेक्ट कर दें .

No comments:

Post a Comment