सैमसंग (Samsung)
1) हार्ड रिसेट से पहले फोन को आॅफ करें।
2) उसके बाद फोन के पावर बटन व वाॅल्यूम अप/वाॅल्यूम डाउन बटन का इस्तेमाल करें।
3) कुछ सेकेंड के उपरांत रिबूट का आॅप्शन दिखेगा।
4) यहां डिलीट आॅल यूजर डाटा आॅप्शन दिखेगा। और उस पर क्लिक करने पर फोन का सारा डाटा डिलीट तो होगा ही किंतु आपकी समस्या का समाधान भी हो जाएगा।
इसका परीक्षण हमने सैमसंग गैलेक्सी आई9000, गैलेक्सी वाई एस5360, गैलेक्सी एस4 और गैलेक्सी एस5 पर किया है।
No comments:
Post a Comment