प्राइवेसी का अहम हिस्सा
प्राइवेसी का अहम हिस्सा हरकंप्यूटरयूजर चाहता है कि उसके जरूरी डेटा और इंफर्मेशन वाली कोई खास फाइल, फोल्डर या सॉफ्टवेयर आदि गलत हाथों में न जाएं। आपका निजी डेटा आपकी प्राइवेसी का अहम हिस्सा होता है। गलत शख्स के हाथ लगने पर आपके जरूरी डॉक्युमेंट्स के न सिर्फ खोले जाने बल्कि उसको कॉपी करने, बदल दिए जाने और यहां तक कि पूरी तरह डिलीट कर दिए जाने का डर भी बना रहेगा। फाइल्स और फोल्डर्स को अनजान लोगों की पहुंच से बचाने के लिए कुछ सॉफ्टवेयर्स भी बाजार में मौजूद हैं, लेकिन सुरक्षा की पहली सीढ़ी के तौर पर ऑपरेटिंग सिस्टम के अंदर मौजूद तरीकों को भी आजमाया जा सकता है। कम लोग जानते हैं कि डेटा की प्राइवेसी बरकरार रखने के लिए कुछ अच्छी सुविधाएं विंडोज के अंदर ही मौजूद होती हैं। आप न सिर्फ अपनी जरूरी फाइलों के डेटा आदि को पासवर्ड प्रोटेक्ट कर सकते हैं बल्कि खुद फाइल को भी अनधिकृत कॉपी-पेस्ट या डिलीट किए जाने से बचा सकते हैं। चाहें तो उन्हें एनक्रिप्ट भी कर सकते हैं जिन्हें सिर्फ अधिकृत यूजर ही पढ़ सकता है।
No comments:
Post a Comment