facebook

Don’t show again | X

Follow Me on Facebook

Join me on social media.

Don’t show again | X

Follow Me on Facebook

Join me on social media.

Sunday, 11 September 2016

aadhar card kasey download kre


आधार Card


 कार्ड कितना जरुरी होता है ये हम सभी जानते हैं। आधार कार्ड दिखाने मात्र से कई सरकारी या गैर सरकारी काम कराए जा सकते हैं। आज के समय में तो चाहें पासपोर्ट बनाना हो या फिर किसी भी चीज का नया कनेक्शन लेना हो तो एक आधार कार्ड सब कर देता है। इसके अलावा सरकार ने टेलिकॉम कंपनियों के लिए भी ई-केवाईसी सुविधा भी शुरू कर दी है। ऐसे में अगर कभी आपका आधार कार्ड खो जाए तो आप क्या करेंगे? या ऐसा भी हो सकता है कि किसी का आधार कार्ड खो गया हो और उसे दोबारा आधार कार्ड पाने का तरीका न पता हो। आज का हमारा ये आर्टिकल इसी से संबंधित है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपका आधार कार्ड खो जाए तो आपको क्या करना चाहिए। आपका आधार कार्ड ऑनलाइन मौजूद होता है। आपको बस इसे डाउनलोड करना है।

दोबारा आधार कार्ड पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स:

1. सबसे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की वेबसाइट पर जाना होगा। आप इस लिंक https://eaadhaar.uidai.gov.in/ पर भी जा सकते हैं जिससे आप सीधे ई-आधार वाले पेज पर पहुंच जाएंगे।

2. यहां आपको I have के सामने आधार कार्ड पर क्लिक करना है।



3. इसके बाद अपना आधार नंबर, पूरा नाम, और पिनकोड डालें। फिर जो इमेज दी गई होगी उसे नीचे बॉक्स में लिख दें (ध्यान रहे की इमेज के लैटर्स को बिल्कुल सही लिखें)।



4. अब ओटीपी पर क्लिक कर दें। इसके बाद एक पॉप अप आएगा उसे कंफर्म कर दें। फिर आपके नंबर पर एक पासवर्ड आएगा। यदि आप चाहें तो कैंसिल कर इसे अपने ईमेल पर भी मंगवा सकते हैं।

5. ओटीपी को डालकर वैलिडेट व डाउनलोड पर क्लिक करें। आपका आधार कार्ड आपको मिल जाएगा।

No comments:

Post a Comment