Mobile lost hone per
मोबाइल चोरी होने पर
मोबाइल फोन चोरी होने की स्थिति में सबसे पहले जरूरत होती है, फोन
को निष्क्रिय करने की ताकि चोर उसका दुरुपयोग न कर सके । अपने
फोन के सीरियल नंबर (IMEI) को चेक करने के लिए *#06# दबाएँ ।
इसे दबाते ही आपकी स्क्रीन पर 15 डिजिट का कोड नंबर आयेगा। इसे
नोट कर लें और किसी सुरक्षित स्थान पर रखें। जब आपका फोन खो
जाए उस दौरान अपने सर्विस प्रोवाइडर को ये कोड देंगे तो वह आपके
हैण्ड सेट को ब्लोक कर देगा।
No comments:
Post a Comment