facebook

Don’t show again | X

Follow Me on Facebook

Join me on social media.

Don’t show again | X

Follow Me on Facebook

Join me on social media.

Tuesday 6 September 2016

Andriod setting 3

Android setting


Double tap to wake

Double tap to wake   हर बार एंड्राइड को डिस्प्ले और वेकअप करने के लिए पावर बटन प्रेस न करें| आपके फोन को वेक अप करने के लिए सिर्फ स्क्रीन पर कहीं भी डबल टैप करे| यह एनेबल करने के लिए Setting --> Display & lights --> Double-tap to wake को एनेबल करे|

Search in settings

Search in settings स्मार्टफोन में अब अधिक ऑप्शंस और सेटिंग्ज शामिल होने से सेटिंग थेडी बडी और कॉम्प्लेक्स हो गयी है| लेकिन लॉलीपॉप में आप सेटिंग में सर्च कर सकते है और इसके लिए मॅग्नीफाइंग ग्लास पर टैप करे और जो सर्च करना चाहते है वह टाइप करें|

Stop adding new app icons to homescreen

Stop adding new app icons to homescreen   अगर आप नया ऐप इंस्टॉल होने के बाद इसका आइकॉन होम स्क्रीन पर नही चाहते तो इसे डिसेबल करने के लिए Play Store मे जाए --> Settings --> “Add icon to Home screen” यह बॉक्स अनचेक करें|

Set Button Actions

Set Button Actions एक सामान्य Button युजर एक दिन में फोन में कई काम करता है, जैसे एक ऐप से दुसरे ऐप में जाना, स्क्रीन को लॉक और वेकअप करना, होम स्क्रीन पर जाना आदी| यह सभी ऐक्शन को Home button, Back button और Menu button के साथ कन्फिग्यर कर सकते है| आप जो भी ऐक्शन चाहते हैं वह सेट कर सकते हैं जैसे Home button को डबल टैप करने आप पिछले ऐप्लिकेशन मे जा सकते है और यह काभी उपयोगी होता हैं जब आप एक साथ कई ऐप्स में काम कर रहे होते है| मुझे उम्मीद है की यह टिप्स्आपके लिए एंड्राइड के फीचर्स को उजागर करेंगे और अब आप पूरी क्षमता के साथ अपने फोन का उपयोग कर सकते हैं|





No comments:

Post a Comment