Pandrive m data copy krne se kase roke.
पेनड्राइव में डेटा कॉपी होने से कैसे रोके
पेन ड्राइव कंट्रोल
अगर आपके पास विंडोज एक्सपी है, तो कंप्यूटर की रजिस्ट्री में कुछ बदलाव करके आप पेन ड्राइव के इस्तेमाल को कंट्रोल कर सकते हैं। इससे कोई भी पेन ड्राइव में मौजूद सामग्री को देख और उसे कंप्यूटर में कॉपी तो कर पाएगा, लेकिन कंप्यूटर से किसी भी फाइल को कॉपी कर पेन ड्राइव में ट्रांसफर नहीं कर सकेगा। ऐसा करने के लिए पहले start और फिर run पर जाएं। खुलने वाले बॉक्स में Regedt32 टाइप करें। रजिस्ट्री एडीटर खुलेगा। इसमें लेफ्ट साइड पर कुछ लिंक दिए होंगे, जिनमें पहले HKEY_LOCAL_MACHINE पर क्लिक करें, फिर Systems/CurrentControlSet/Control लिंक तक पहुंचें। इस लिंक को क्लिक करने पर खुलने
वाली लिस्ट में देखें कि Storage Device Policy है या नहीं। अगर नहीं है, तो माउस को राइट क्लिक करके New और फिर key दबाएं। अब एक नई एंट्री बनेगी जिसका नाम New Key # 1 होगा। Rename के जरिए इसे बदलकर Storage Device Policies कर दें। अब रजिस्ट्री एडीटर के राइट वाले हिस्से पर राइट क्लिक करके new बटन दबाएं और Dword Value ऑप्शन को चुनें। इसका नाम New Value#1 होगा। राइट माउस क्लिक और Modify कमांड के जरिए इस नाम को बदलकर write protect करें। अब value data ऑप्शन के नीचे दिए बॉक्स में 0 को बदलकर 1 कर दें। रजिस्ट्री एडीटर को बंद करें। अब कोई भी आपके कंप्यूटर से डेटा पेन ड्राइव में कॉपी नहीं कर सकेगा। अगर आप इस पाबंदी को हटाना चाहें तो आखिरी चरण में 1 की जगह 0 लिखें, कॉपी होना दोबारा से शुरू हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment