बैटी ड्रेन
यूं तो स्मार्टफोन खरीदते समय उसकी बैट्री आपको घंटों तक का बैकअप देने का दावा करती है लेकिन असलियत तो इस्तेमाल करने के बाद ही पता लगती है। ज्यादातर स्मार्टफोन की आम बात है, बैट्री का जल्दी खत्म होना। इस समस्या से निपटने का सबसे सरल तरीका है मोबाइल की लोकेशन को बदलना व ब्राइटनैस को कम कर देना।
इसके लिए आप स्मार्टफोन के 'सैटिंग्स' में जाकर लोकेशन पर क्लिक कीजिए और 'बैट्री सेविंग मोड' को चालू कर दीजिए। इसके अलावा डिवाइस की ब्राइटनैस को कभी भी 'ऑटो मोड' पर ना रखें और इसकी जगह पर जरूरत के हिसाब से ब्राइटनैस बदल दें। यदि मोबाइल की बैट्री कम है तो ब्राइटनैस को जितना कम कर सकते हैं उतना कीजिए। यह दो तरीके आपके मोबाइल की बैट्री को ज्यादा समय तक चलने में मदद करेंगे। इसके अलावा सैमसंग के गैलेक्सी एस 5 में 'एक्स्ट्रा बैट्री सेविंग मोड' भी मौजूद है।
No comments:
Post a Comment