facebook

Don’t show again | X

Follow Me on Facebook

Join me on social media.

Don’t show again | X

Follow Me on Facebook

Join me on social media.

Saturday, 3 September 2016

बैटी ड्रेन

बैटी ड्रेन


यूं तो स्मार्टफोन खरीदते समय उसकी बैट्री आपको घंटों तक का बैकअप देने का दावा करती है लेकिन असलियत तो इस्तेमाल करने के बाद ही पता लगती है। ज्यादातर स्मार्टफोन की आम बात है, बैट्री का जल्दी खत्म होना। इस समस्या से निपटने का सबसे सरल तरीका है मोबाइल की लोकेशन को बदलना व ब्राइटनैस को कम कर देना। 

इसके लिए आप स्मार्टफोन के 'सैटिंग्स' में जाकर लोकेशन पर क्लिक कीजिए और 'बैट्री सेविंग मोड' को चालू कर दीजिए। इसके अलावा डिवाइस की ब्राइटनैस को कभी भी 'ऑटो मोड' पर ना रखें और इसकी जगह पर जरूरत के हिसाब से ब्राइटनैस बदल दें। यदि मोबाइल की बैट्री कम है तो ब्राइटनैस को जितना कम कर सकते हैं उतना कीजिए। यह दो तरीके आपके मोबाइल की बैट्री को ज्यादा समय तक चलने में मदद करेंगे। इसके अलावा सैमसंग के गैलेक्सी एस 5 में 'एक्स्ट्रा बैट्री सेविंग मोड' भी मौजूद है।


No comments:

Post a Comment